सफलता पर सुंदर पिचाई के 10 इंस्पिरेशनल कोट्स, लाइफ में आएंगे काम
motivational-news May 01 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:social media
Hindi
रिएक्शन के बजाए रिस्पांड करें
जीवन में रिएक्शन देने की जगह पर रिस्पांड करना मतलब जवाब देना सीखें।
Image credits: social media
Hindi
सीमाओं में न बांधे
खुद को या खुद की सोच को किसी भी तरह की सीमाओं में न बांधकर रखें।
Image credits: social media
Hindi
अपनी सीमाओं को बढ़ाएं
जो लोग आपको अपने बारे में असुरक्षित महसूस कराते हैं। ऐसे लोगों के साथ काम करना हमेशा बहुत बढिया होता है। उसकी वजह से आप अपनी सीमाओं को बढ़ाते रहेंगे और ग्रो करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
वही काम करें, जो आपको उत्साह दे
जीवन में हमेशा ऐसा काम ही करना चाहिए, जिसके बारे में सोचने भर से आप उत्साहित हो जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कैपिसिटी बढ़ाने पर हर दिन फोकस
आपको हमेशा हर दिन अपनी कैपिसिटी और सीमाओं को बढ़ाने पर फोकस रखना चाहिए।
Image credits: Wikipedia
Hindi
सच्चा लीडर कौन?
सच्चा लीडर हमेशा अपनी नहीं बल्कि अपने साथियों की सफलता के बारे में सोचता है।
Image credits: Getty
Hindi
सपने के लिए जियो
दिल की सुनो, सपने के लिए जियो, उन सभी कामों को अपना मकसद बनाओ, जो तुम्हे मजबूर कर दें कि तुम अपनी जिंदगी खुलकर जियो।
Image credits: social media
Hindi
असफलता गलत नहीं
यदि आप जीवन में कई बार असफल होते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है। उन्हीं से सीखकर आप हमेशा कुछ बड़ा करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कैपिसिटी से ज्यादा वर्क
आपको हमेशा अपनी कैपिसिटी से ज्यादा काम करना चाहिए।
Image credits: Social Media
Hindi
ये दोनों चीजें अहम
जीवन में सपने को पूरा करना और दिल की बात सुनना दोनों अहम है। इसलिए दिल की बात सुनें और सपनों को भी पूरा करें।