IAS-IPS नहीं इस फील्ड में जाना चाहती हैं UBSE 2024 टॉपर प्रियांशी
Hindi

IAS-IPS नहीं इस फील्ड में जाना चाहती हैं UBSE 2024 टॉपर प्रियांशी

टॉपर प्रियांशी रावत की क्या है प्लानिंग?
Hindi

टॉपर प्रियांशी रावत की क्या है प्लानिंग?


उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम 2024 में 10 वीं में स्टेट टॉपर प्रियांशी रावत IAS-IPS नहीं बनना चाहती है। उनका तो कुछ अलग ही करने का इरादा है। चलिए बताते हैं उनकी प्लानिंग क्या है?

Image credits: Social Media
टॉपर प्रियांशी ने 10वीं बोर्ड पाया कितना नंबर?
Hindi

टॉपर प्रियांशी ने 10वीं बोर्ड पाया कितना नंबर?

पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट जेबीएस इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल एग्जाम सभी विषयों में 100 में 100 अंक प्राप्त करके इतिहास रच दिया है। 

Image credits: Social Media
कितने घंटे पढ़ाई करती हैं प्रियांशी?
Hindi

कितने घंटे पढ़ाई करती हैं प्रियांशी?

प्रियांशी ने बताया की वह प्रतिदिन 5 से 6 घंटा पढ़ाई करती थीं। उन्होंने बताया वह हर एक टॉपिक को अच्छे से समझने पर जोर दिया। वह देश सेवा में अपना योगदान देना चाहती हैं।

 

Image credits: Social Media
Hindi

प्रियांशी के माता-पिता क्या करते हैं?

प्रियांशी के पिता राजेश रावत रिटायर्ड सैनिक हैं। वर्तमान में व्यापार संघ अध्यक्ष बेरीनाग हैं। मां गृहणी हैं। पिता ने बताया कि बचपन से ही प्रियांशी हर काम शिद्दत से करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

किस क्षेत्र में जाना चाहती हैं प्रियांशी?

सोशल मीडिया से दूर रहने वाली प्रियांशी पढ़ाई में ज्यादा समय बिताती हैं। वह आगे चलकर इंडियन एयर फोर्स में जाना चाहती हैं। यह उनका ड्रीम है। 

Image credits: Social Media
Hindi

टॉपर को लेकर क्या बोले स्थानीय लोग?

बेरीनाग के सामाजिक कार्यकर्ता कपिल पंत ने कहा कि प्रियांशी ने उन सभी को आईना दिखाया है, जो मानते हैं कि पहाड़ में सुविधाओं का अभाव है और पलायन कर लेते हैं। 

 

Image credits: Social Media

हिंदी माध्यम से UPSC इंटरव्यू में पूछे गए ये चौंकाने वाले सवाल

UPSC इंटरव्यू के टेढ़े सवाल: UPCM शक्ति का प्रयोग कर चला रहें प्रदेश?

संस्कृताइजेशन क्या है? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे गजब सवाल

कभी ठेले पर बेची चाय, अब हैं IAS, इनकी कहानी बदल देगी आपकी सोच