Motivational News

मां लगाती है सब्जी का ठेला और बेटी देश के लिए खेलती है हॉकी

Image credits: our own

एक कमरे में रहता है मुमताज खान के परिवार में मौजूद 8 लोगों का परिवार।

Image credits: our own

यूपी के आगरा में 2014 में स्कूल टूर्नामेंट में मुमताज फर्स्ट आईं थी।

Image credits: our own

हॉकी में शानदार परफॉरमेंस के बाद मुमताज को मिला था स्पोर्ट्स हॉस्टल

Image credits: our own

मुमताज को हॉकी किट दिलाने के लिए मां-बाप के पास नहीं था पैसा

Image credits: our own

खुद के संघर्ष से मुमताज ने 2017 में जूनियर नेशनल हॉकी टीम में जगह बनाई

Image credits: our own

FIH ने 2022 में मुमताज को राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर घोषित किया

Image credits: our own

जूनियर वर्ल्ड कप में भी शानदार थी मुमताज़ की परफॉरमेंस

मुमताज ने 6 मैचों में 8 गोल दागे थे जिसने मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है

Image credits: our own

बता दें, 6 महीने पहले इंडियन ऑयल में मुमताज को जॉब मिल गई

Image credits: our own

मुमताज का अगला टारगेट अब ओलंपिक में मेडल जीतना है

Image credits: our own

हाथ में बैनर और एक मासूम अपील, कहती है-सर साइकिल पर लाइट लगवा लो प्लीज

डांस पार्टनर के लिए 'लेम्बोर्गिनी' बनी गुड लक

300 रु. का सूई-धागा खरीदकर बिजनेस वुमन बन गईं लखनऊ की 2 बहनें

उम्र 18 साल, काम कोबरा और पाइथन से खेलना