"ये मेरा आखिरी मौका था"- जानें काजल जौला की अनसुनी UPSC सक्सेज स्टोरी!
Hindi

"ये मेरा आखिरी मौका था"- जानें काजल जौला की अनसुनी UPSC सक्सेज स्टोरी!

IAS काजल जौला की सक्सेज स्टोरी
Hindi

IAS काजल जौला की सक्सेज स्टोरी

Ias kajal jawla success story: "जानें कैसे काजल जौला ने शादी, फुलटाइम सर्विस और UPSC की तैयारी के बीच संतुलन बनाकर IAS बनने का सपना साकार किया। पढ़ें उनकी प्रेरणादायक सफलता कहानी।"

Image credits: Social Media
UPSC की यात्रा की शुरुआत
Hindi

UPSC की यात्रा की शुरुआत

काजल की UPSC यात्रा 2012 में शुरू हुई, शुरूआती असफलताओं के बावजूद उन्होंने प्रयास जारी रखा। 2017 में शादी के बाद उन्होंने पति से अपने सपने को साझा किया और लास्ट चांस की गुजारिश की।

Image credits: Social Media
शादी, नौकरी और पढ़ाई में संतुलन कैसे बनाया?
Hindi

शादी, नौकरी और पढ़ाई में संतुलन कैसे बनाया?

1.5 घंटे के ऑफिस कम्यूट का यूज न्यूज पेपर और करेंट अफेयर्स अपडेट के लिए किया। वीकेंड को फुल टाइम रीडिंग, रविवार को बैकलॉग पूरा किया।
हर काम के लिए अलार्म सेट किए।

Image credits: Social Media
Hindi

2. रणनीतिक अवकाश उपयोग

प्रीलिम्स से पहले 7 दिन की छुट्टी ली।
मुख्य परीक्षा से पहले 45 दिन का ब्रेक लिया।
इंटरव्यू से पहले 7 दिन की छुट्टी लेकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

3. प्रभावी आंसर राइटिंग की ट्रिक खोजी

बुलेट पॉइंट, फ्लो चार्ट और आरेखों का यूज किया।
हर दिन 4-5 आंसर लिखने का अभ्यास किया और स्पीड सुधारने के लिए दोबारा लिखा।
ऑनलाइन स्टडी ग्रुप्स का हिस्सा बनीं, जिससे काफी मदद मिली।

Image credits: Social Media
Hindi

4. सीमित संसाधनों से गहन अध्ययन

"द हिंदू" और कुछ ऑनलाइन कोचिंग इंस्टीट्यूट के फ्री मैटेरियल पर निर्भर रहीं।
हिस्ट्री के लिए बिपिन चंद्र, भूगोल के लिए NCERT, अर्थव्यवस्था के लिए रमेश सिंह की बुक पढ़ी।
 

Image credits: Social Media
Hindi

5. राइट ऑप्शनल सब्जेक्ट का सेलेक्शन

साइंस बैकग्राउंड की होने के कारण जूलॉजी को चुना।
इसमें रुचि और विशेषज्ञता के कारण इसे स्कोरिंग बनाया।
अपनी रणनीति में स्मार्ट नजरिया अपनाया, जिससे कम समय में अधिक  तैयारी हो सकी।

Image credits: Social Media
Hindi

UPSC क्रैक करने के लिए क्या करें?

Ias काजल जौला की सफलता यह दिखाती है कि यदि सही रणनीति और दृढ़ संकल्प हो, तो सर्विस और पर्सनल लाइफ के बीच संतुलन बनाकर भी UPSC क्रैक की जा सकती है।

Image credits: Social Media

महात्मा गांधी के 10 अनमोल विचार, जीवन में आगे बढ़ने की देंगे ताकत

आखिर कैसे एक ऑटो चालक का बेटा बन गया IAS ऑफिसर?

5 फेलियर के बाद कैसे बनीं IAS? सेल्फ स्टडी से UPSC में रचा इतिहास

परीक्षा के दिन एक्सीडेंट, फिर भी मजदूर के बेटे ने किया UPSC क्रैक