डिप्रेशन में छोड़ी NDA, फिर ऐसा क्या हुआ UPSC क्रैक कर बनें IAS

Motivational News

डिप्रेशन में छोड़ी NDA, फिर ऐसा क्या हुआ UPSC क्रैक कर बनें IAS

Image credits: Instagram
<p>महाराष्ट्र कैडर के 2017 बैच के आईएएस मनु जिंदल ने यूपीएससी 2016 में 53वीं रैंक हासिल की थी। काफी उतार चढ़ाव के बाद उन्हें सक्सेस मिली।</p>

2017 बैच के आईएएस मनु जिंदल

महाराष्ट्र कैडर के 2017 बैच के आईएएस मनु जिंदल ने यूपीएससी 2016 में 53वीं रैंक हासिल की थी। काफी उतार चढ़ाव के बाद उन्हें सक्सेस मिली।

Image credits: Instagram
<p>मनु ने 18 वर्ष की आयु में एनडीए एग्जाम में 18वीं रैंक हासिल की थी। पर ट्रेनिंग के दूसरे कार्यकाल में चिंता और अवसाद से घिर गए। </p>

18 की उम्र में एनडीए में 18वीं रैंक

मनु ने 18 वर्ष की आयु में एनडीए एग्जाम में 18वीं रैंक हासिल की थी। पर ट्रेनिंग के दूसरे कार्यकाल में चिंता और अवसाद से घिर गए। 

Image credits: Instagram
<p>मनु जिंदल की मानसिक स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उन्हें एनडीए सिलेबस के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया।</p>

मानसिक स्थिति बिगड़ने पर एनडीए छूटा

मनु जिंदल की मानसिक स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उन्हें एनडीए सिलेबस के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया।

Image credits: Instagram

वर्जीनिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन

यह झटका लगने के बाद उन्होंने वर्जीनिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। बार्कलेज में तीन साल नौकरी की और फिर भारत लौट आए।

Image credits: Instagram

भाई को यूपीएससी प्रिपरेशन करते देख हुए इंस्पायर

छोटे भाई को यूपीएससी प्रिपरेशन करते देख इंस्पायर हुए। 2014 में यूपीएससी अटेम्पट दिया। पर फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना सके।

Image credits: Instagram

यूपीएससी के तीसरे अटेम्पट में 53वीं रैंक

दूसरी कोशिश में उन्होंने एग्जाम पास किया। पर उन्हें रिजर्व लिस्ट में जगह मिली। हालांकि तीसरे प्रयास में उन्होंने 53वीं रैंक हासिल की।

Image credits: Instagram

छात्रों को यूपीएससी तैयारी के लिए करते हैं एजूकेट

अपने YouTube चैनल पर वह छात्रों को UPSC की तैयारी के बारे में एजूकेट करते हैं। सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।

Image credits: Instagram

जॉब छोड़ी, 40 हजार से किया कमाल: कैसे खड़ा किया IndiaMART?

मां के साथ मजदूरी, बेची चाय-सब्जी...भारत को दिलाया 1st पैरालंपिक गोल्ड

पैदा हुए छोटे पैर के साथ, पेरिस पैरालंपिक में 'हाई जंप' का रिकॉर्ड

पेरिस पैरालंपिक: करंट लगा, आंखों की रोशनी खोई...कैसे जीता ब्रॉन्‍ज?