Motivational News
महाराष्ट्र कैडर के 2017 बैच के आईएएस मनु जिंदल ने यूपीएससी 2016 में 53वीं रैंक हासिल की थी। काफी उतार चढ़ाव के बाद उन्हें सक्सेस मिली।
मनु ने 18 वर्ष की आयु में एनडीए एग्जाम में 18वीं रैंक हासिल की थी। पर ट्रेनिंग के दूसरे कार्यकाल में चिंता और अवसाद से घिर गए।
मनु जिंदल की मानसिक स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उन्हें एनडीए सिलेबस के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया।
यह झटका लगने के बाद उन्होंने वर्जीनिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। बार्कलेज में तीन साल नौकरी की और फिर भारत लौट आए।
छोटे भाई को यूपीएससी प्रिपरेशन करते देख इंस्पायर हुए। 2014 में यूपीएससी अटेम्पट दिया। पर फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना सके।
दूसरी कोशिश में उन्होंने एग्जाम पास किया। पर उन्हें रिजर्व लिस्ट में जगह मिली। हालांकि तीसरे प्रयास में उन्होंने 53वीं रैंक हासिल की।
अपने YouTube चैनल पर वह छात्रों को UPSC की तैयारी के बारे में एजूकेट करते हैं। सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।
जॉब छोड़ी, 40 हजार से किया कमाल: कैसे खड़ा किया IndiaMART?
मां के साथ मजदूरी, बेची चाय-सब्जी...भारत को दिलाया 1st पैरालंपिक गोल्ड
पैदा हुए छोटे पैर के साथ, पेरिस पैरालंपिक में 'हाई जंप' का रिकॉर्ड
पेरिस पैरालंपिक: करंट लगा, आंखों की रोशनी खोई...कैसे जीता ब्रॉन्ज?