आईएएस अधिकारी हरिचंदना दासारी देश की उन गिनी-चुनी अधिकारियों में शुमार हैं, जो बेस्ट काम कर रही हैं। हरि चंदना दासारी के कई काम मीडिया में सुर्खियां बटोरते हैं।
हरि चंदना दासारी की बात करें तो उन्होंने लंदन में अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर आईएएस बनने की तैयारी शुरू की। ऐसा कदम बहुत ही कम लोग उठा पाते हैं।
हरि चंदना दासारी ने यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए लंदन की जॉब छोड़ी और दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लिया। वे परीक्षार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
अच्छी-खासी नौकरियां छोड़कर सैकड़ों लोग आएइएएस बनने का सपना पालते हैं लेकिन उनमें से बहुत ही कम लोग हैं, जिन्हें सफलता मिलती है। हरि चंदना सफल लोगों में शामिल हैं।
हरि चंदना दासारी की पढ़ाई तेलंगाना के हैदराबाद से हुई है। उन्होंने सेंट अन्ना हैदराबाद से 12वीं की परीक्षा पास की। हैदराबाद यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
हरि चंदना दासारी के पिता भी IAS अधिकारी है जबकि इनकी मां गृहिणी हैं। पिता से ही प्रेरित होकर हरि चंदना ने IAS बनने की ठानी और सपने को पूरा भी किया।
हरिचंदना दासारी ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से इंवारमेंटल इकॉनामिक्स में एमएससी किया है। उन्होंने वर्ल्ड बैंक से करियर की शुरूआत की और लंदन के बीपी शेल में भी काम किया।
हरिचंदना दासारी तेलंगाना कैडर 2010 की IAS अधिकारी हैं। उन्होंने अपने पिता की तरह ही आम लोगों की सेवा के लिए यह पेशा चुना है और काफी हद तक सफल भी हैं।
हरि चंदना दासारी को उनके बेहतरीन काम के लिए प्रधानमंत्री एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। हैदराबाद की ज्वाइंट कमिश्नर के तौर पर बेहतर काम किया है।