Motivational News

लंदन की जॉब छोड़ IAS बनीं हरि चंदना, दूसरे प्रयास में क्रैक किया UPSC

Image credits: twitter

IAS हरि चंदना दासारी

आईएएस अधिकारी हरिचंदना दासारी देश की उन गिनी-चुनी अधिकारियों में शुमार हैं, जो बेस्ट काम कर रही हैं। हरि चंदना दासारी के कई काम मीडिया में सुर्खियां बटोरते हैं।

Image credits: twitter

लंदन की जॉब छोड़ बनीं IAS

हरि चंदना दासारी की बात करें तो उन्होंने लंदन में अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर आईएएस बनने की तैयारी शुरू की। ऐसा कदम बहुत ही कम लोग उठा पाते हैं। 

Image credits: twitter

दूसरे प्रयास में बनीं IAS

हरि चंदना दासारी ने यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए लंदन की जॉब छोड़ी और दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लिया। वे परीक्षार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

Image credits: twitter

कम लोग होते हैं सफल

अच्छी-खासी नौकरियां छोड़कर सैकड़ों लोग आएइएएस बनने का सपना पालते हैं लेकिन उनमें से बहुत ही कम लोग हैं, जिन्हें सफलता मिलती है। हरि चंदना सफल लोगों में शामिल हैं।

Image credits: twitter

हैदराबाद में हुई है पढ़ाई

हरि चंदना दासारी की पढ़ाई तेलंगाना के हैदराबाद से हुई है। उन्होंने सेंट अन्ना हैदराबाद से 12वीं की परीक्षा पास की। हैदराबाद यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

Image credits: twitter

पिता भी हैं IAS अधिकारी

हरि चंदना दासारी के पिता भी IAS अधिकारी है जबकि इनकी मां गृहिणी हैं। पिता से ही प्रेरित होकर हरि चंदना ने IAS बनने की ठानी और सपने को पूरा भी किया।

Image credits: twitter

लंदन से की है एमएससी

हरिचंदना दासारी ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से इंवारमेंटल इकॉनामिक्स में एमएससी किया है। उन्होंने वर्ल्ड बैंक से करियर की शुरूआत की और लंदन के बीपी शेल में भी काम किया।

Image credits: twitter

2010 बैच की IAS हरिचंदना

हरिचंदना दासारी तेलंगाना कैडर 2010 की IAS अधिकारी हैं। उन्होंने अपने पिता की तरह ही आम लोगों की सेवा के लिए यह पेशा चुना है और काफी हद तक सफल भी हैं।

Image credits: twitter

प्राइम मिनिस्टर अवार्ड मिला

हरि चंदना दासारी को उनके बेहतरीन काम के लिए प्रधानमंत्री एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। हैदराबाद की ज्वाइंट कमिश्नर के तौर पर बेहतर काम किया है।

Image credits: twitter
Find Next One