आजमगढ़ के  बिंदवल गांव में युसूफ नोमानी ने कबाड़ से बाइक बना दिया।
Hindi

आजमगढ़ के  बिंदवल गांव में युसूफ नोमानी ने कबाड़ से बाइक बना दिया।

इस बाइक में इंजन की जगह मोटर है और पेट्रोल की जगह बैटरी लगी है।
Hindi

इस बाइक में इंजन की जगह मोटर है और पेट्रोल की जगह बैटरी लगी है।

Image credits: our own
बाइक की चेसिस वेल्डिंग करके बनाई गई है और बाइक का हैंडल साइकिल का है।
Hindi

बाइक की चेसिस वेल्डिंग करके बनाई गई है और बाइक का हैंडल साइकिल का है।

Image credits: our own
बाइक को पावर देने के लिए लैपटॉप की खराब बैटरियों का इस्तेमाल हुआ है।
Hindi

बाइक को पावर देने के लिए लैपटॉप की खराब बैटरियों का इस्तेमाल हुआ है।

Image credits: our own
Hindi

बाइक में इंडिकेटर के लिए वैसलीन की डिबिया का इस्तेमाल हुआ है।

Image credits: our own
Hindi

5 घंटे में बाइक फुल चार्ज होती है और आराम से 50 किलोमीटर चलती है।

Image credits: our own
Hindi

अपने भाई अहमद नोमानी की मदद से यूसफ़ ने 6 महीने में बाइक तैयार कर दी

Image credits: our own
Hindi

बाइक की कीमत करीब 15 हज़ार रूपये हैं।

Image credits: our own
Hindi

साल 2022 में युसूफ ने शिब्ली कॉलेज से सोशलॉजी में मास्टर्स किया है।

Image credits: our own
Hindi

यूसुफ़ के घर का खर्च खेत से चलता है, पिता के साथ वो खेत मे काम करते है।

Image credits: our own
Hindi

यूसुफ ने खेत की निगरानी के लिए सेंसर बनाया, जो खतरे पर अलार्म देती है।

Image credits: our own
Hindi

यूसुफ़ ने टूटे-फूटे सामान से कूलर भी बनाया है।

Image credits: our own
Hindi

सोशल मीडिया पर यूसुफ़ के ढाई लाख से ज़्यादा फॉलोवर है।

Image credits: our own

कभी 80 रु. महीने में गाय चराने वाला आज घी से कमा रहा करोड़ों

75 लाख की गाड़ी में 2 दोस्तों ने स्टार्ट किया चाय का स्टार्टअप

धारावी की स्लम गर्ल मलीशा खारवा कैसे बनीं स्टार?

सोनाली वाघरी फुटपाथ पर लगाती हैं मेहंदी ,बॉलीवुड सेलेब्स करते हैं फॉलो