Motivational News

आजमगढ़ के  बिंदवल गांव में युसूफ नोमानी ने कबाड़ से बाइक बना दिया।

Image credits: our own

इस बाइक में इंजन की जगह मोटर है और पेट्रोल की जगह बैटरी लगी है।

Image credits: our own

बाइक की चेसिस वेल्डिंग करके बनाई गई है और बाइक का हैंडल साइकिल का है।

Image credits: our own

बाइक को पावर देने के लिए लैपटॉप की खराब बैटरियों का इस्तेमाल हुआ है।

Image credits: our own

बाइक में इंडिकेटर के लिए वैसलीन की डिबिया का इस्तेमाल हुआ है।

Image credits: our own

5 घंटे में बाइक फुल चार्ज होती है और आराम से 50 किलोमीटर चलती है।

Image credits: our own

अपने भाई अहमद नोमानी की मदद से यूसफ़ ने 6 महीने में बाइक तैयार कर दी

Image credits: our own

बाइक की कीमत करीब 15 हज़ार रूपये हैं।

Image credits: our own

साल 2022 में युसूफ ने शिब्ली कॉलेज से सोशलॉजी में मास्टर्स किया है।

Image credits: our own

यूसुफ़ के घर का खर्च खेत से चलता है, पिता के साथ वो खेत मे काम करते है।

Image credits: our own

यूसुफ ने खेत की निगरानी के लिए सेंसर बनाया, जो खतरे पर अलार्म देती है।

Image credits: our own

यूसुफ़ ने टूटे-फूटे सामान से कूलर भी बनाया है।

Image credits: our own

सोशल मीडिया पर यूसुफ़ के ढाई लाख से ज़्यादा फॉलोवर है।

Image credits: our own

कभी 80 रु. महीने में गाय चराने वाला आज घी से कमा रहा करोड़ों

75 लाख की गाड़ी में 2 दोस्तों ने स्टार्ट किया चाय का स्टार्टअप

धारावी की स्लम गर्ल मलीशा खारवा कैसे बनीं स्टार?

सोनाली वाघरी फुटपाथ पर लगाती हैं मेहंदी ,बॉलीवुड सेलेब्स करते हैं फॉलो