Motivational News
मुंबई के धारावी के स्लम एरिया की रहने वाली मलीशा खारवा (Maleesha Kharwa) की सफलता की कहानी किसी परी कथा से कम नहीं है।
पिता शादी समारोहों में जोकर बनने का अभिनय कर लोगों को हंसाते थे। मुंबई में समुद्र के किनारे झुग्गी-झोपड़ी में परिवार रहता था।
मलीशा भी धारावी की स्लम बस्ती में ही पली बढ़ीं। जमीन पर सोईं, समुद्र के गंदे पानी से बर्तन धोएं।
एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन की नजर उन पर पड़ी और रॉबर्ट से पहली मुलाकात ने उनकी जिंदगी बदल दी।
मलीशा उस समय सुर्खियों में आई थीं। जब रॉबर्ट हॉफमैन ने उनके नाम पर गो फंड मी नाम से सोशल मीडिया पर एक क्राउड फंडिंग पेज बनाया।
सोशल मीडिया एकाउंट पर ऐसे वीडियो डालें, जो उनके डेली रूटीन के काम दर्शाते थे। लोगों ने ऐसे वीडियो का लाइक किया।
धीरे धीरे मलीशा की जिंदगी बदलनी शुरु हो गई और वह सोशल मीडिया स्टार बन गईं।
हाल ही में एक प्रसिद्ध फैशन मैग्जीन के कवर पेज पर उनकी तस्वीर पब्लिश हुई है। उन पर एक शॉर्ट मूवी भी बनी है।
एक नामी गिरामी लग्जरी ब्यूटी ब्रांड ‘फॉरेस्ट एसेंशियल्स’ ने ‘द युवती कलेक्शन’ कैम्पेन के लिए मलीशा खारवा को नया चेहरा बनाया है।