धारावी की स्लम गर्ल मलीशा खारवा कैसे बनीं स्टार?
Hindi

धारावी की स्लम गर्ल मलीशा खारवा कैसे बनीं स्टार?

परी कथा सी है मलीशा की कहानी
Hindi

परी कथा सी है मलीशा की कहानी

मुंबई के धारावी के स्लम एरिया की रहने वाली मलीशा खारवा (Maleesha Kharwa) की सफलता की कहानी किसी परी कथा से कम नहीं है। 

Image credits: Instagram
झुग्गी-झोपड़ी में रहता था परिवार
Hindi

झुग्गी-झोपड़ी में रहता था परिवार

पिता शादी समारोहों में जोकर बनने का अभिनय कर लोगों को हंसाते थे। मुंबई में समुद्र के किनारे झुग्गी-झोपड़ी में परिवार रहता था।

Image credits: Instagram
धारावी की स्लम बस्ती में ही पली बढ़ीं
Hindi

धारावी की स्लम बस्ती में ही पली बढ़ीं

मलीशा भी धारावी की स्लम बस्ती में ही पली बढ़ीं। जमीन पर सोईं, समुद्र के गंदे पानी से बर्तन धोएं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉलीवुड एक्टर की नजर पड़ी तो बदली जिंदगी

एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन की नजर उन पर पड़ी और रॉबर्ट से पहली मुलाकात ने उनकी जिंदगी बदल दी।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर सुखिर्यों में आईं

मलीशा उस समय सुर्खियों में आई थीं। जब रॉबर्ट हॉफमैन ने उनके नाम पर गो फंड मी नाम से सोशल मीडिया पर एक क्राउड फंडिंग पेज बनाया। 

Image credits: Instagram
Hindi

लोगों को उनके वीडियो आए पसंद

सोशल मीडिया एकाउंट पर ऐसे वीडियो डालें, जो उनके डेली रूटीन के काम दर्शाते थे। लोगों ने ऐसे वीडियो का लाइक किया। 

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया स्टार बन गईं मलीशा

धीरे धीरे मलीशा की जिंदगी बदलनी शुरु हो गई और वह सोशल मीडिया स्टार बन गईं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट मूवी भी बनी

हाल ही में एक प्रसिद्ध फैशन मैग्जीन के कवर पेज पर उनकी तस्वीर पब्लिश हुई है। उन पर एक शॉर्ट मूवी भी बनी है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लग्जरी ब्यूटी ब्रांड कैम्पेन का बनीं चेहरा

एक नामी गिरामी लग्जरी ब्यूटी ब्रांड ‘फॉरेस्ट एसेंशियल्स’ ने ‘द युवती कलेक्शन’ कैम्पेन के लिए मलीशा खारवा को नया चेहरा बनाया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

अब स्टार बन चुकी हैं मलीशा खारवा


 

Image credits: Instagram
Hindi

ये है स्लम प्रिंसेस मलीशा खारवा की कहानी

 

 

Image credits: Instagram

सोनाली वाघरी फुटपाथ पर लगाती हैं मेहंदी ,बॉलीवुड सेलेब्स करते हैं फॉलो

बिना जूतों के दौड़ने वाले इबरार ने जीत लिया जहां, गांव में आए 62 मेडल

बिहार की रक्षा ने कबाड़ 'डबल डेकर' बस को बना दिया कैफ़े

खूबसूरत सिमरन गुप्ता मॉडलिंग छोड़ कैसे बन गई 'मॉडल चाय वाली'