Motivational News

80 रुपये महीने में गाय चराने वाला घी से कमा रहा करोड़ो

Image credits: Facebook

सेहत के लिए घी फायदेमंद

घी सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह सेहत के साथ एक अच्छा बिजनेस आप्शन भी है।

Image credits: Getty

घी से सालाना 8 करोड़ कमाई

गुजरात के रमेश भाई घी से सालाना 8 करोड़ की कमाई कर रहे हैं।

Image credits: Facebook

2005 से बना रहे हैं डेयरी प्रोडक्ट

रमेश भाई ने 2005 में गुजरात के गोंडल में 'श्री गीर गौ कृषि जतन संस्था' बनाकर घी, दही और दूध जैसे डेयरी प्रोडक्ट बना रहे हैं।  

Image credits: Getty

250 से ज्यादा गाय

रमेश भाई के पास 250 से ज्यादा गाय है। पर वह खासतौर पर गिरि गाय का पालन करते हैं। गिरि गाय के दूध से बना घी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है।

Image credits: Facebook

123 देशों में घी का एक्सपोर्ट

उनके प्रोडक्ट की डिमांड भारत के साथ 123 देशों में है।

Image credits: Facebook

80 रुपये महीने पर चराते थे गाय

रमेश भाई 7वीं तक पढ़े हैं। पहले गाय चराते थे तो महीने के 80 रुपए मिलते थे। 

Image credits: Facebook

पापा ने गौशाला खोली तो हालात खराब

उनके पापा ने छोटी-सी गौशाला खोली तो फायदा होने के बदले परिवार कर्ज में डूब गया। सब कुछ बेचकर गोंडल शहर आएं।

Image credits: Facebook

जैन परिवार ने तरस खाकर दी जमीन

रमेश भाई को एक एक जैन परिवार ने तरस खाकर रेंट पर जमीन दे दी, जो उपजाऊ नहीं थी। वहीं दो बैल और गाय रखी।

Image credits: Facebook

प्याज की खेती में 35 लाख मिले

गोबर का खाद खेत में बोया तो एक साल प्याज की बंपर खेती हुई। 35 लाख की कमाई हुई। गौशाला बनवाई।

Image credits: Facebook

4 एकड़ में गौशाला

आज उनकी करीब 4 एकड़ में गौशाला है। जहां गायों का खास ख्याल रखा जाता है।

Image credits: Facebook

बीमार और बूढी गायों को पाला

जो लोग कमजोर, बूढ़ी या बीमार गाय खुले में छोड़ देते थे, उन्हें रमेश भाई गौशाला लाते थे। 

Image credits: Facebook

नये लोगों को ट्रेनिंग भी

रमेश भाई अब युवाओं को भी गौ पालन और घी के बिजनेस की ट्रेनिंग देते हैं।
 

Image credits: Facebook

75 लाख की गाड़ी में 2 दोस्तों ने स्टार्ट किया चाय का स्टार्टअप

धारावी की स्लम गर्ल मलीशा खारवा कैसे बनीं स्टार?

सोनाली वाघरी फुटपाथ पर लगाती हैं मेहंदी ,बॉलीवुड सेलेब्स करते हैं फॉलो

बिना जूतों के दौड़ने वाले इबरार ने जीत लिया जहां, गांव में आए 62 मेडल