Motivational News
सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोविंग हज़ारों की तादाद में हैं।
सोनाली चार भाई बहन हैं, जब सेवंथ क्लास में थीं तो आर्थिक तंगी के कारण पढाई छूट गयी।
सोनाली जब दस साल की थीं तबसे अपनी बहनो के साथ जुहू बीच पर मेहंदी लगाने जाती थीं। पढाई तो छूट गयी लेकिन सोनाली आत्मनिर्भर हो गईं।
सोनाली ने 6 साल तक जुहू बीच पर मेहंदी लगाया, इस दौरान विदेशी पर्यटकों से उन्हें अंग्रेजी सीखने का मौका मिला।
18 साल की उम्र में सोनाली की शादी कोल्हापुर के दीपक वाघरी से हो गयी, जिसके बाद मेहंदी का काम भी बंद गया।
सोनाली के पति ने एक दिन उन्हें फोन लेकर दिया जिसके बाद सोनाली ने ऑनलाइन मेहंदी डिज़ाइन सर्च किया और मेहंदी लगाने के नए तरीके सीखे।
सोनाली ने पति ने उन्हें मेहंदी का काम शुरू करने को कहा जिसके बाद सोनाली ने घरों में जाकर मेहँदी लगाने का काम शुरू किया।
सोनाली के भाई ने उन्हें इंस्टाग्राम रील के बारे में बताया जिसके बाद साल 2020 में सोनाली ने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया।
इंस्टाग्रम पर सोनाली लिप सिंक वीडियो के साथ साथ, मेहंदी के वीडियो अपलोड करती हैं , देखते देखते उनके वीडियो वायरल होने लगे।
सोनाली को कई सेलिब्रिटी फॉलो करते हैं ,प्रियंका चोपड़ा उनके वीडियो को शेयर कर चुकी हैं।
इंस्टाग्राम पर सोनाली के वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें मेहंदी लगाने के आर्डर ज़्यादा आने लगे, पैसे इकठ्ठा कर सोनाली ने कपड़े और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की शॉप खोल ली।
सोनाली कहती हैं पहले मैं ब्राइडल मेहंदी 500 रूपये में लगाती थी,आज 5000 में लगाती हूँ, किसी दुल्हन के पास पैसे न हो तो फ्री में भी लगा देती हूँ।
सोनाली यूट्यूब टूटोरियल से मेकअप करना सीख रही हैं और इसके वीडियो भी इंस्टा रील पर अपलोड करती हैं
सोनाली के मेकअप वीडियो देख कर विदेश से उनकी एक फैन ने 20000 का मेकअप किट भेजा।
पहले सोनाली महीने में दस हज़ार कमाई होती थी ,अब पच्चीस से तीस हज़ार तक कमाने लगी हैं। अब सोनाली अपना घर खरीदना चाहती हैं।