सोनाली वाघरी फुटपाथ पर लगाती हैं मेहंदी ,बॉलीवुड सेलेब्स करते हैं फॉलो
Hindi

सोनाली वाघरी फुटपाथ पर लगाती हैं मेहंदी ,बॉलीवुड सेलेब्स करते हैं फॉलो

सोनाली कोल्हापुर में मेहंदी लगाने का  लगाती हैं।
Hindi

सोनाली कोल्हापुर में मेहंदी लगाने का लगाती हैं।

सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोविंग हज़ारों की तादाद में हैं। 

Image credits: our own
सिर्फ सातवीं पास हैं
Hindi

सिर्फ सातवीं पास हैं

सोनाली चार भाई बहन हैं, जब  सेवंथ क्लास में थीं तो आर्थिक तंगी के कारण पढाई छूट गयी। 

Image credits: our own
आर्थिक तंगी ने किया काम करने को मजबूर
Hindi

आर्थिक तंगी ने किया काम करने को मजबूर

सोनाली जब दस साल की थीं तबसे अपनी बहनो के साथ जुहू बीच पर मेहंदी लगाने जाती थीं। पढाई तो छूट गयी लेकिन सोनाली आत्मनिर्भर हो गईं। 

 

Image credits: our own
Hindi

जुहू बीच पर सीखी अंग्रेजी

सोनाली ने 6 साल तक जुहू बीच पर मेहंदी  लगाया, इस दौरान विदेशी पर्यटकों से उन्हें अंग्रेजी सीखने का मौका मिला।  

 

Image credits: our own
Hindi

शादी के बाद रुक गया काम

18 साल की उम्र में सोनाली की शादी कोल्हापुर के दीपक वाघरी से  हो गयी, जिसके बाद मेहंदी का काम भी बंद गया। 

Image credits: our own
Hindi

फोन ने बदली सोनाली की  ज़िंदगी

सोनाली के पति ने एक दिन उन्हें फोन लेकर दिया जिसके बाद सोनाली ने ऑनलाइन मेहंदी  डिज़ाइन सर्च किया और मेहंदी  लगाने के नए तरीके सीखे।  

Image credits: our own
Hindi

पति ने किया प्रेरित

सोनाली ने पति ने उन्हें मेहंदी  का काम शुरू करने को कहा जिसके बाद सोनाली ने घरों में जाकर मेहँदी लगाने का काम शुरू किया। 

 

Image credits: our own
Hindi

फिर शुरू हुआ इंस्टाग्राम का सफर

सोनाली के भाई ने उन्हें इंस्टाग्राम रील के बारे में बताया जिसके बाद साल 2020 में सोनाली ने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया। 

Image credits: our own
Hindi

इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव हैं सोनाली

इंस्टाग्रम पर सोनाली लिप सिंक वीडियो के साथ साथ, मेहंदी  के वीडियो अपलोड करती हैं , देखते देखते उनके वीडियो वायरल होने लगे। 

 

Image credits: our own
Hindi

बड़े बड़े  सेलिब्रिटी करते हैं फॉलो

सोनाली को कई सेलिब्रिटी फॉलो करते हैं ,प्रियंका चोपड़ा उनके वीडियो को शेयर कर चुकी हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

वायरल वीडियो से हुआ फायदा

इंस्टाग्राम पर सोनाली के वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें मेहंदी  लगाने के आर्डर ज़्यादा आने लगे, पैसे इकठ्ठा कर सोनाली ने कपड़े और आर्टिफिशियल ज्वेलरी  की शॉप खोल ली।  

Image credits: our own
Hindi

गरीबों को फ्री में भी लगाती हैं मेहंदी

सोनाली कहती हैं पहले मैं  ब्राइडल मेहंदी  500 रूपये में लगाती थी,आज 5000 में लगाती हूँ, किसी दुल्हन के पास पैसे न हो तो फ्री में भी लगा देती हूँ।  

Image credits: our own
Hindi

सोनाली मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहती है

सोनाली यूट्यूब टूटोरियल से मेकअप करना सीख रही हैं और इसके वीडियो भी इंस्टा रील पर अपलोड करती हैं

Image credits: our own
Hindi

विदेश से सोनाली के लिए आया तोहफा

सोनाली के मेकअप  वीडियो देख कर विदेश से उनकी एक फैन ने 20000 का मेकअप किट भेजा। 

Image credits: our own
Hindi

तरक्की की तरफ सोनाली के बढ़ते कदम

पहले सोनाली  महीने में दस हज़ार कमाई होती थी ,अब पच्चीस से तीस हज़ार तक कमाने लगी हैं। अब सोनाली अपना घर खरीदना चाहती हैं।  

Image credits: our own

बिना जूतों के दौड़ने वाले इबरार ने जीत लिया जहां, गांव में आए 62 मेडल

बिहार की रक्षा ने कबाड़ 'डबल डेकर' बस को बना दिया कैफ़े

खूबसूरत सिमरन गुप्ता मॉडलिंग छोड़ कैसे बन गई 'मॉडल चाय वाली'

रिक्शा चलाक दिलखुश कुमार कैसे बने RodBez के CEO, टीम में IIT-IIM वाले