Motivational News
अपने लक्ष्य को पाने के लिए राजस्थान की एक बेटी ने दो साल तक सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी। जिसका न केवल उसे फल मिला बल्कि ट्रेनिंग के दौरान 2 गोल्ड मेडल भी जीत लिए।
सीकर की रहने वाली 23 साल की पारुल धायल का भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट चयन हुआ है। 25 मई 2024 को ट्रेनिंग के बाद भारतीय नौसेना अकादमी में सब लेफ्टिनेंट के पद उनका कमीशन हुआ है।
कमीशन होने के बाद उन्हें ट्रैफिक कंट्रोल ATC कैडर में नियुक्त किया गया है। पारुल बताती है कि अपने नाना इंद्राज सिंह और मां सरोज से मोटिवेट होकर वह इस मुकाम तक पहुंची है।
2021 में RDC कैंप करके दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया। वह NCC में C सर्टिफिकेट होल्डर है, जिससे देश की तीनों सेनाओं में डायरेक्ट इंटरव्यू से नौकरी मिल सकती है।
पारुल की स्कूलिंग जयपुर के मानसरोवर में रहकर हुई। हमेशा से सेना में जाने का मन था। इसलिए 9 वीं क्लास में पढ़ाई के दौरान NCC जॉइन कर ली। इसके बाद इलेक्ट्रिकल ब्रांच से बीटेक किया।
जयपुर में रहकर ही पारुल ने सेना में जाने की तैयारी शुरू की और जब फाइनल रिजल्ट जारी हुआ तो उसमें उनका चयन नेवी में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हो गया।
पारुल बताती है कि सेना में जाने के लिए तैयारी करने के दौरान ही सोशल मीडिया यूज करना ही छोड़ दिया था। यहां तक कि मोबाइल भी एकदम कम समय के लिए चलाती थी।
जब पासिंग आउट परेड हुई तो पारुल ने प्लाटून कमांडर के तौर पर अपनी प्लाटून का नेतृत्व किया।ट्रेनिंग के दौरान 2 बार क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दौड़ प्रतियोगिता में 2 गोल्ड मेडल जीते।
पारुल की मां इंस्पेक्टर सरोज धायल PHQ जयपुर में पोस्टेड हैं। सरोज के पिता भी फौज में थे, तो अनुशासन हमेशा से आदत थी। पुलिस में रहने के दौरान भी बेटी-बेटी की पढ़ाई को पूरा समय दिया।