Motivational News

पुलिस इंस्पेक्टर मां की बेटी बनी नेवी में सब लेफ्टिनेंट- किया ये त्याग

Image credits: social media

सोशल मीडिया से दूरी बनाकर की हासिल किया मुकाम

अपने लक्ष्य को पाने के लिए राजस्थान की एक बेटी ने दो साल तक सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी। जिसका न केवल उसे फल मिला बल्कि ट्रेनिंग के दौरान 2 गोल्ड मेडल भी जीत लिए।

Image credits: social media

23 साल की पारुल धायल का भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट चयन

सीकर की रहने वाली 23 साल की पारुल धायल का भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट चयन हुआ है। 25 मई 2024 को ट्रेनिंग के बाद भारतीय नौसेना अकादमी में सब लेफ्टिनेंट के पद उनका कमीशन हुआ है।

 

Image credits: social media

ट्रैफिक कंट्रोल ATC कैडर में मिली नियुक्ती

कमीशन होने के बाद उन्हें ट्रैफिक कंट्रोल ATC कैडर में नियुक्त किया गया है। पारुल बताती है कि अपने नाना इंद्राज सिंह और मां सरोज से मोटिवेट होकर वह इस मुकाम तक पहुंची है।

 

Image credits: social media

NCC में C सर्टिफिकेट होल्डर है पारुल

2021 में RDC कैंप करके दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया। वह NCC में C सर्टिफिकेट होल्डर है, जिससे देश की तीनों सेनाओं में डायरेक्ट इंटरव्यू से नौकरी मिल सकती है।

 

Image credits: social media

जयपुर में रहकर पूरी हुई पारुल की स्कूलिंग

पारुल की स्कूलिंग जयपुर के मानसरोवर में रहकर हुई। हमेशा से सेना में जाने का मन था। इसलिए 9 वीं क्लास में पढ़ाई के दौरान NCC जॉइन कर ली। इसके बाद इलेक्ट्रिकल ब्रांच से बीटेक किया।

Image credits: social media

जयपुर में ही रहकर की तैयारी

जयपुर में रहकर ही पारुल ने सेना में जाने की तैयारी शुरू की और जब फाइनल रिजल्ट जारी हुआ तो उसमें उनका चयन नेवी में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हो गया।
 

Image credits: social media

तैयारी के लिए 2 साल तक मोबाइल से बनाई दूरी

पारुल बताती है कि सेना में जाने के लिए तैयारी करने के दौरान ही सोशल मीडिया यूज करना ही छोड़ दिया था। यहां तक कि मोबाइल भी एकदम कम समय के लिए चलाती थी।

 

Image credits: social media

क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दौड़ प्रतियोगिता में जीते 2 गोल्ड

जब पासिंग आउट परेड हुई तो पारुल ने प्लाटून कमांडर के तौर पर अपनी प्लाटून का नेतृत्व किया।ट्रेनिंग के दौरान 2 बार क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दौड़ प्रतियोगिता में 2 गोल्ड मेडल जीते।

Image credits: social media

इंस्पेक्टर मां की PHQ जयपुर में है पोस्टिंग

पारुल की मां इंस्पेक्टर सरोज धायल PHQ जयपुर में पोस्टेड हैं। सरोज के पिता भी फौज में थे, तो अनुशासन हमेशा से आदत थी। पुलिस में रहने के दौरान भी बेटी-बेटी की पढ़ाई को पूरा समय दिया।
 

Image credits: social media
Find Next One