वर्ल्ड टॉप 10 अमीर भारतीय, मुकेश अंबानी से लेकर बिड़ला तक
Hindi

वर्ल्ड टॉप 10 अमीर भारतीय, मुकेश अंबानी से लेकर बिड़ला तक

हाल में फोर्ब्स ने जारी की अमीर लोगों की लिस्‍ट
Hindi

हाल में फोर्ब्स ने जारी की अमीर लोगों की लिस्‍ट

हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर लोगों लिस्ट जारी हुई। फोर्ब्स की जारी लिस्ट में कई भारतीय बिजनेसमैन शामिल हैं। आइए ऐसे 10 शख्सियतों के बारे में जानते हैं।  

Image credits: Social media
मुकेश अंबानी
Hindi

मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर भारतीय बिजनेसमैन हैं। उनके पास कुल 113.3 अरब डॉलर की संपत्ति है।

Image credits: Getty
गौतम अडानी
Hindi

गौतम अडानी

अडानी ग्रुप के फाउंडर गौतम अडानी की नेटवर्थ 81.9 बिलियन डॉलर है। उनकी कम्पनी पॉवर, इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स के सेक्टर में काम करती है। 

Image credits: Wikipedia
Hindi

सावित्री जिंदल

सावित्री जिंदल की संपत्ति 37.1 बिलियन डॉलर है। वह जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन हैं। भारत की सबसे अमीर महिला हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शिव नादर

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर शिव नादर की कुल संपत्ति लगभग $30.0 बिलियन है।

Image credits: Getty
Hindi

दिलीप सांघवी

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के फाउंडर दिलीप सांघवी की कुल संपत्ति $25.0 बिलियन है।

Image credits: x
Hindi

कुमार बिड़ला

आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार बिड़ला की कुल संपत्ति 22.0 बिलियन डॉलर है। 

Image credits: x
Hindi

साइरस पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस पूनावाला की कुल संपत्ति 21.0 बिलियन डॉलर है। 

Image credits: x
Hindi

राधाकिशन शिवकिशन दमानी

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के संस्थापक राधाकिशन शिवकिशन दमानी की कुल संपत्ति $20.6 बिलियन है।वह डीमार्ट श्रृंखला का संचालन करते हैं।

Image credits: x
Hindi

कुशल पाल सिंह

डीएलएफ लिमिटेड के अध्यक्ष कुशल पाल सिंह की कुल संपत्ति $19.1 बिलियन है।

Image credits: stockphoto
Hindi

रवि जयपुरिया

इंडियाबुल्स ग्रुप के को-फाउंडर रवि जयपुरिया की कुल संपत्ति 16.9 बिलियन डॉलर है।

Image credits: x

Success Tips: ये 5 हैबिट्स दूसरों से बनाती हैं अलग, सक्सेस में मददगार

रियल ​हीरो: 669 बच्चों को बचाया, 49 साल तक रहा राज, ऐसे खुला

Buddha Purnima 2024: गौतम बुद्ध के 10 इंस्पिरेशनल कोट्स, आएंगे काम

गौतम बुद्ध की इन 10 बातों में छिपे हैं सफलता के सूत्र