Hindi

Buddha Purnima 2024: गौतम बुद्ध के 10 इंस्पिरेशनल कोट्स, आएंगे काम

Hindi

हंसी मजाक में भी न बोलें असत्य

यदि किसी को जान-बूझकर झूठ बोलने में भी लज्जा नहीं आती तो वह कोई भी पाप कर्म कर सकता है। निश्चय करना चाहिए कि हंसी-मजाक में भी झूठ नहीं बोलूंगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

वर्तमान पर केंद्रित रहो

गौतम बुद्ध कहते हैं कि अतीत और ​भविष्य के बारे में मत सोचो। व्‍यक्ति को वर्तमान में रहना चाहिए।

Image credits: Image: Pexels
Hindi

सत्य जगत में एक, अनेक नहीं

लोग विभिन्न साम्प्रदायिक मतों को लेकर अनेक तर्क पेश कर, सत्य और असत्य दोनों का प्रतिपादन करते हैं। जगत में सत्य एक है, अनेक नहीं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सत्य ही सनातन

सत्यवाणी ही अमृतवाणी और सनातन धर्म है। असत्यवादी नरक में जाते हैं। संतजन सत्य पर दृढ़ रहते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जान-बूझकर झूठ बोलने वाला साधु नहीं

उन लोगों का साधुपना औंधे घड़े की तरह है, जिन्हें  जान-बूझकर झूठ बोलने में शर्म नहीं आती। साधुता की एक बूंद भी उनके हृदय में नहीं है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सभा में झूठ न बोलें

व्यक्ति को एकांत हो या सभा, कहीं असत्य वचन नहीं कहना चाहिए। न ही ऐसा करने के लिए दूसरों को प्रोत्साहित और प्रेरित करना चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

खुद पर विजय असली जीत

खुद पर विजय प्राप्त करना ही तुम्हारी जीत है। यह ऐसी जीत होगी कि कोई इसे छीन नहीं सकता। हजारों लड़ाइयों से बेहतर है कि खुद पर विजय हासिल करो।

Image credits: Pinterest
Hindi

शांति लाने वाला शब्द सबसे अच्छा

गौतम बुद्ध कहते हैं कि जिसे शब्द से शांति आए, वह सबसे अच्छा शब्द है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सेहत सबसे बड़ा उपहार

सेहत ही आपके लिए सबसे बड़ा उपहार है। सबसे बड़ा संबंध वफादारी होती है और संतोष सबसे बड़ा धन।

Image credits: Image: Pexels
Hindi

मोक्ष पाने के लिए खुद करिए मेहनत

मनुष्य को मोझ पाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहने के बजाए खुद ही मेहनत करनी होती है।

Image credits: Image: Pexels

गौतम बुद्ध की इन 10 बातों में छिपे हैं सफलता के सूत्र

अडानी या अंबानी: भारत में कौन सबसे ज्यादा अमीर

Rajiv Gandhi Death Anniversary: पूर्व PM राजीव गांधी के प्रेरक कोट्स

गौर गोपाल दास की ये 10 बातें, बदल देंगी आपका जीवन