Motivational News

रियल ​हीरो: 669 बच्चों को बचाया, 49 साल तक रहा राज, ऐसे खुला

Image credits: Wiki

जर्मनी में चल रहा था नरसंहार

द्वितीय वर्ल्ड वॉर में एक शख्स ने 669 यहूदी बच्चों को हिटलर के प्रकोप से बचाया था। तब जर्मनी में यहूदियों के कत्ल-ए-आम का आर्डर था।

Image credits: NicholasWinton

देवदूत की तरह आया एक शख्स

उस समय एक शख्स देवदूत की तरह आया और योजनाबद्ध तरीके से 669 बच्चों को चेकोस्लोवाकिया से इंग्लैंड ले गया। हम बात कर रहे हैं सर निकोलस विंटन की। 
 

Image credits: Wiki

ऐसे लोगों को दिए बच्चे

सर निकोलस विंटन ने बच्चों को ऐसे लोगों को दिया, जो चाइल्ड एडॉप्ट करना चाहते थे।

Image credits: NicholasWinton

कभी दुनिया के सामने जाहिर नहीं किया

निकोलस विंटन ने यह राज कभी दुनिया के सामने जाहिर नहीं किया। 

Image credits: Facebook

49 साल बाद खुला राज

घटना के 49 साल बाद उन्हें एक शो में इनवाइट किया गया। जब वह वहां पहुंचे तो बहुत सारे बच्चे तालियां बजा रहे थे। यह वही बच्चे थे, जिन्हें निकोलस विंटन ने कभी बचाया था।

Image credits: NicholasWinton

2003 में नाइट की उपाधि

सर निकोलस विंटन को 2003 में नाइट की उपाधि से नवाजा गया। 106 साल की उम्र में 2015 में मृत्यु हुई।

Image credits: Social Media

निकोलस विंटन पर फिल्म भी बनी

उनके जीवन पर One Life मूवी भी बनी। यह फिल्म यूके में 1 जनवरी 2024 को रिलीज की गई थी। 

Image credits: Wiki
Find Next One