Motivational News

जॉब छोड़ी,डोमेस्टिक वायलेंस सहा,Single Mom है शहर की टॉप मेकअप आर्टिस्ट

Image credits: our own

श्रद्धा सक्सेना का शुमार यूपी की बड़ी मेकअप आर्टिस्ट में होता है।

Image credits: our own

श्रद्धा ने फैशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग किया है।

Image credits: our own

साल 2007 में श्रद्धा की शादी हुई और वह दिल्ली सेटल हो गईं।

Image credits: our own

शादी के बाद श्रद्धा को डोमेस्टिक वायलेंस झेलना पड़ा।

Image credits: our own

घर संभालने के साथ श्रद्धा कॉर्पोरेट में जॉब भी कर रही थीं।

Image credits: our own

श्रद्गा के दो बच्चे हो गए लेकिन पति के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Image credits: our own

तीन साल बाद श्रद्धा ने तलाक लिया, सिंगल मदर बनकर बच्चों की परवरिश की

Image credits: our own

श्रद्धा ने ढाई लाख सैलरी की तनख्वाह छोड़ी और लखनऊ वापस आ गईं।

Image credits: our own

तलाक की बात सुनकर कुछ रिश्तेदारों ने श्रद्धा से रिश्ता खत्म कर लिया।

Image credits: our own

श्रद्धा ने अपने NGO अंश वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना किया।

Image credits: our own

इस एनजीओ के तहत सिंगल मदर्स की मदद की जाती है।

Image credits: our own

श्रद्धा ने फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया।

Image credits: our own

श्रद्धा के मेकअप की डिमांड सिर्फ लखनऊ ही नहीं बाहर के शहरों में भी है।

Image credits: our own

आज श्रद्धा यूपी की बड़ी ब्यूटी, मेकअप और हेयर एक्सपर्ट कही जाती हैं।

Image credits: our own

श्रद्धा महीने में आराम से तीन लाख रुपये की अर्निंग कर रही हैं।

Image credits: our own

श्रद्धा अपने बच्चों के सरनेम में अपना नाम देखना असल कामयाबी मानती हैं

Image credits: our own

टूटते रिश्ते को सबीहा ने दिया सेकेंड चांस, आज हैं कामयाब सेक्स कोच

मुंबई की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए शंखनाद, देखिए अनोखा अभियान

एमिटी यूनिवर्सिटी सफलता की कहानीः NGO से शुरु, अब 12 देशों में कैंपस

फ्रैक्चर हुआ, 4 महीना बेड पर रही, 4 साल में ढाई लाख किमी ट्रैवेल किया