प्रीति चंद्रा का जन्म राजस्थान के सीकर जिले के कुंदन गांव में हुआ था।
प्रीति चंद्रा ने गांव के ही सरकारी स्कूल से 10वीं तक की शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने सीकर के मारू विद्यालय से 12वीं पास की।
आईपीएस प्रीति चंद्रा का जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना था। इसलिए पत्रकार बनने का विचार आया।
प्रीति चंद्रा ने जयपुर के महारानी कॉलजे से एमए पास किया। बीएड की डिग्री लेने के बाद जयपुर से पत्रकारिता शुरु की।
प्रीति चंद्रा ने पत्रकारिता के दौरान ही साल 2008 में यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी।
प्रीति चंद्रा ने यूपीएससी के पहले ही प्रयास में बिना कोचिंग के 255वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बनीं।
प्रीति चंद्रा के पति विकास पाठक भी आईपीएस हैं। दोनों की एक दूसरे से मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान LBSNAA में हुई थी।
आईपीएस प्रीति चंद्रा का अपराधियों के बीच ऐसा खौफ था कि उनका नाम सुनते ही बड़े—बड़े डकैत भी सरेंडर कर देते थे।
लेडी सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस प्रीति चंद्रा की पोस्टिंग की खबर सुनते ही अपराधी थर-थर कांपने लगते थे।