Hindi

इन 8 सवालों का जवाब देकर UPPCS J की 5th टॉपर बनी जाह्नवी

Hindi

Q-आपको सिविल लॉ पसंद है या क्रिमिनल लॉ ?

 Ans- मुझे क्रिमिनल लॉ पसंद है। 

Image credits: our own
Hindi

Q- यूनिफार्म सिविल कोड का लागु होना सही है या नहीं ?

Ans - सोसाइटी से डेरोगेटरी कानून को हटाने में यूनिफार्म सिविल कोड अच्छा काम करेगा इसलिए मेरे हिसाब से सही है। 

Image credits: our own
Hindi

Q -मणिपुर की घटना पर आपकी क्या राय है ?

Ans- मणिपुर में स्टेट गवर्नमेंट कहीं न कही फेल हुई है लेकिन सेंट्रल गवर्मेंट को इनिशिएटिव लेना चाहिए वहां के हालात को बेहतर करना चाहिए। 

Image credits: our own
Hindi

Q -एक मुसलमान सरकारी नौकरी में दूसरी शादी करता है तो क्या होना चाहिए ?

Ans - परसनल लॉ के अनुसार चार शादी अलाउ है मुस्लिम में लेकिन सरकारी नौकरी की कुछ टेक्निकैलिटीज़ हैं जिसका मुझे आइडिया नहीं है। 

 

Image credits: our own
Hindi

जाह्नवी दो भाई बहन हैं

उनके भाई आलोक वर्मा बाराबंकी फतेहपुर ब्लॉक में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

जाह्नवी की प्राइमरी एजुकेक्शन सुल्तानपुर से हुई है

सुल्तानपुर के महर्षि  विद्या मंदिर से जाह्नवी ने 12 वीं पास किया फिर इलाहाबद यूनिवर्सिटी से लॉ किया है , इस वक़्त वो एलएलएम कर रही हैं। 

Image credits: our own
Hindi

किसान की बेटी हैं जाह्नवी

जाह्नवी के पिता जगदीश वर्मा पूर्व प्रधान है और खेती किसानी करते हैं।  मम्मी शीला वर्मा हेल्थ डिपार्टमेंट से रिटायर हैं। 

Image credits: our own
Hindi

पहले भी जाह्नवी कॉम्पिटिटिव एग्जाम क्वालीफाई कर चुकी हैं

जाह्नवी इससे पहले सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर चयनित हुई थी

Image credits: our own
Hindi

जाह्नवी की UPPCS J की जर्नी शानदार थी

जाह्नवी कहती हैं कामयाबी हर नाकामयाबी पर हावी है इसलिए ये सफर शानदार रहा। 

Image credits: our own

UPPCS J टॉप करने वाली कानपुर की बेटी निशि गुप्ता का Exclusive इंटरव्यू

10 साल मुंबई मे काम न मिला, फिर जॉन अब्राहम बने good luck

VSS Mani के पास न पैसा था न अनुभव, फिर कैसे देसी Google बना Just Dial?

ये लड़का मिट्टी के कुल्हड़ बनाकर कमा रहा लाखों रुपये