Motivational News
Ans- मुझे क्रिमिनल लॉ पसंद है।
Ans - सोसाइटी से डेरोगेटरी कानून को हटाने में यूनिफार्म सिविल कोड अच्छा काम करेगा इसलिए मेरे हिसाब से सही है।
Ans- मणिपुर में स्टेट गवर्नमेंट कहीं न कही फेल हुई है लेकिन सेंट्रल गवर्मेंट को इनिशिएटिव लेना चाहिए वहां के हालात को बेहतर करना चाहिए।
Ans - परसनल लॉ के अनुसार चार शादी अलाउ है मुस्लिम में लेकिन सरकारी नौकरी की कुछ टेक्निकैलिटीज़ हैं जिसका मुझे आइडिया नहीं है।
उनके भाई आलोक वर्मा बाराबंकी फतेहपुर ब्लॉक में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर हैं।
सुल्तानपुर के महर्षि विद्या मंदिर से जाह्नवी ने 12 वीं पास किया फिर इलाहाबद यूनिवर्सिटी से लॉ किया है , इस वक़्त वो एलएलएम कर रही हैं।
जाह्नवी के पिता जगदीश वर्मा पूर्व प्रधान है और खेती किसानी करते हैं। मम्मी शीला वर्मा हेल्थ डिपार्टमेंट से रिटायर हैं।
जाह्नवी इससे पहले सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर चयनित हुई थी
जाह्नवी कहती हैं कामयाबी हर नाकामयाबी पर हावी है इसलिए ये सफर शानदार रहा।