Motivational News

इन 8 सवालों का जवाब देकर UPPCS J की 5th टॉपर बनी जाह्नवी

Image credits: our own

Q-आपको सिविल लॉ पसंद है या क्रिमिनल लॉ ?

 Ans- मुझे क्रिमिनल लॉ पसंद है। 

Image credits: our own

Q- यूनिफार्म सिविल कोड का लागु होना सही है या नहीं ?

Ans - सोसाइटी से डेरोगेटरी कानून को हटाने में यूनिफार्म सिविल कोड अच्छा काम करेगा इसलिए मेरे हिसाब से सही है। 

Image credits: our own

Q -मणिपुर की घटना पर आपकी क्या राय है ?

Ans- मणिपुर में स्टेट गवर्नमेंट कहीं न कही फेल हुई है लेकिन सेंट्रल गवर्मेंट को इनिशिएटिव लेना चाहिए वहां के हालात को बेहतर करना चाहिए। 

Image credits: our own

Q -एक मुसलमान सरकारी नौकरी में दूसरी शादी करता है तो क्या होना चाहिए ?

Ans - परसनल लॉ के अनुसार चार शादी अलाउ है मुस्लिम में लेकिन सरकारी नौकरी की कुछ टेक्निकैलिटीज़ हैं जिसका मुझे आइडिया नहीं है। 

 

Image credits: our own

जाह्नवी दो भाई बहन हैं

उनके भाई आलोक वर्मा बाराबंकी फतेहपुर ब्लॉक में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर हैं। 

 

Image credits: our own

जाह्नवी की प्राइमरी एजुकेक्शन सुल्तानपुर से हुई है

सुल्तानपुर के महर्षि  विद्या मंदिर से जाह्नवी ने 12 वीं पास किया फिर इलाहाबद यूनिवर्सिटी से लॉ किया है , इस वक़्त वो एलएलएम कर रही हैं। 

Image credits: our own

किसान की बेटी हैं जाह्नवी

जाह्नवी के पिता जगदीश वर्मा पूर्व प्रधान है और खेती किसानी करते हैं।  मम्मी शीला वर्मा हेल्थ डिपार्टमेंट से रिटायर हैं। 

Image credits: our own

पहले भी जाह्नवी कॉम्पिटिटिव एग्जाम क्वालीफाई कर चुकी हैं

जाह्नवी इससे पहले सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर चयनित हुई थी

Image credits: our own

जाह्नवी की UPPCS J की जर्नी शानदार थी

जाह्नवी कहती हैं कामयाबी हर नाकामयाबी पर हावी है इसलिए ये सफर शानदार रहा। 

Image credits: our own

UPPCS J टॉप करने वाली कानपुर की बेटी निशि गुप्ता का Exclusive इंटरव्यू

10 साल मुंबई मे काम न मिला, फिर जॉन अब्राहम बने good luck

VSS Mani के पास न पैसा था न अनुभव, फिर कैसे देसी Google बना Just Dial?

ये लड़का मिट्टी के कुल्हड़ बनाकर कमा रहा लाखों रुपये