Hindi

साड़ी पहन कर जिम करने वाली ये महिला डॉक्टर शरवरी इनामदार है

Hindi

शरवरी ने देश का बढ़ाया मान

डॉक्टर शरवरी ने 37 साल की उम्र में 2021 में पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 5 गोल्ड मैडल जीता।

Image credits: our own
Hindi

डॉक्टर शरवरी आयुर्वेद में एमडी है, 16  साल से वो एक न्यूट्रिशनिस्ट है।

Image credits: our own
Hindi

महाराष्ट्र में जन्मी शरवरी के माता पिता डॉक्टर हैं

माँ बाप से इंस्पायर होकर शरवरी  डॉक्टर बनना चाहती थीं। 

Image credits: our own
Hindi

मर्ज़ी के खिलाफ शर्वरी की हुई शादी

शरवरी ने ताराचंद आयुर्वेद कॉलेज में मेडिकल एंट्रेंस क्लियर किया था लेकिन बीस साल की उम्र में उनकी शादी मर्ज़ी के खिलाफ कर दी गयी।

Image credits: our own
Hindi

गोद में बच्चा लेकर शरवरी ने किया पढाई

एमडी के प्रथम वर्ष में शरवरी अपने तीन महीने के बच्चे का साथ क्लास अटेंड करती थी। 

Image credits: our own
Hindi

शरवरी ने प्रेग्नेंसी में जारी रखी पढाई

ग्रेजुएशन सेकेंडियर में शरवरी प्रेग्नेंट हो गईं और उसी हालत में कॉलेज में प्रैक्टिकल और थ्योरी की क्लास अटेंड करती थी। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

शरवरी डॉक्टर बन गईं

पढाई के साथ घर की ज़िम्मेदारी सँभालते हुए आखिर शरवरी  ने मेडिकल की पढाई मुकम्मल कर ली और डॉक्टर बन गईं।  

Image credits: our own
Hindi

ज़िम्मेदारी सँभालते सँभालते शरवरी ने वेट गेन कर लिया

पढाई, बच्चा,और घर संभालते सँभालते  शरवरी का वज़न बढ़ गया और तब उनके हज़्बेंड ने जिम  करने की सलाह दी।

Image credits: our own
Hindi

साड़ी में किया वर्क आउट

शरवरी ने जिम जाना शुरू किया , ट्राउज़र टी शर्ट के बजाय उन्हें साड़ी में जिम करना बहुत पसंद है।

Image credits: our own
Hindi

वायरल होने लगे शरवरी का वीडियो

साड़ी में जिम करते हुए शरवरी के कई वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो चुके हैं।

Image credits: our own
Hindi

रैंडमली वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पहुँच गईं शरवरी

साल 2017 में बिना कोई नियम कानून जाने शरवरी पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में पहुँच गईं और वेट लिफ्ट कर लिया।

Image credits: our own
Hindi

जिम के साथ साथ शरवरी ने वेट लिफ्टिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दिया।

Image credits: our own
Hindi

शरवरी  ने देश के लिया जीता गोल्ड मैडल

साल 2021 में एशियन क्लासिक एन्ड बेंच प्रेस पावरलिफ्टिंग  चैम्पियनशिप में बीस देशों के एथलीट के बीच शरवरी  ने 5 गोल्ड मैडल जीता था।

Image credits: our own

काम आया वेस्ट लिफाफों का IDEA और प्रीती चांदवासिया बन गई इवेंट मैनेजर

36 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक कैसे बने 10वीं पास सत्यनारायण नुवाल?

भोपाल की लिटिल फैमिली, सबकी हाइट 4 फुट से कम

गुब्बारे बनाने से शुरू किया बिजनेस, आज हर जुबां पर इनके ब्रांड का नाम