Motivational News

35 कम्पनियों में नो एंट्री, अब सैलरी 1.9 Cr-कभी देखा है ऐसा स्‍ट्रगल

Image credits: Linkedin

पढ़ाई में कठिनाइयों का सामना

झांसी के मनु अग्रवाल को पढ़ाई के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। गणित में काफी दिक्कतें आई। 

Image credits: Linkedin

हिंदी मीडियम से पढ़ाई, बीसीए किया

मनु अग्रवाल की शुरुआती पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई। एआईईईई में रैंक हासिल कर बीसीए किया।  

Image credits: Linkedin

2016 में 10 हजार रुपये की पेड इंटर्नशिप

मनु अग्रवाल ने साल 2016 में 10 हजार रुपये में पेड इंटर्नशिप की। बीसीए के बाद एमसीए किया।

Image credits: Linkedin

35 कम्पनियों का रिजेक्शन झेला

एमसीए करते हुए मनु अग्रवाल ने नौकरी के लिए कई कम्पनियों में अप्लाई किया। उन्हें 35 कम्पनियों ने रिजेक्ट किया।

Image credits: Linkedin

अच्छे पैकेज पर नौकरी पाने की थी जिद

मनु अग्रवाल ने हार नहीं मानी। उनकी जिद अच्छे पैकेज पर नौकरी पाने की थी। इसके लिए वह विदेश जाने को भी तैयार थे। 

Image credits: Linkedin

माइक्रोसाफ्ट में मिली इंटर्नशिप

मनु अग्रवाल को कोडिंग में महारत हासिल थी। माइक्रोसाफ्ट में इंटर्नशिप का मौका मिला। 

Image credits: Linkedin

​1.9 करोड़ के पैकेज का आफर

फिर माइक्रोसाफ्ट ने उन्हें अमेरिका के सिएटल में 1.9 करोड़ रुपये का पैकेज आफर किया और मनु वहीं नौकरी करने लगें।

Image credits: Linkedin

लौटे भारत, ज्वाइन किया गूगल

मनु अग्रवाल कोरोना महामारी के दौर में देश लौट आएं और गूगल में नौकरी ज्वाइन कर ली।

Image credits: Linkedin

अब, ट्यूटर्ट एकेडमी के को-फाउंडर

अब मनु अग्रवाल अपने दोस्त अभिषेक गुप्ता के साथ टयूटर्ट एकेडमी में को-फाउंडर के रूप में जुड़े हैं।

Image credits: Linkedin

टैक्सी ड्राइवर की अभद्रता ने बना दिया करोड़ों की कम्पनी का मालिक

ये हैं देश की 5 सफल महिलाएं, किस बिजनेस में चलता है इनका सिक्‍का

पिता सरहद पर देश की रक्षा करता है, बेटी ने देश के लिए छोड़ा Switzerland

कम ही लोग जानते होंगे आशा भोसले का ये स्‍ट्रगल