Motivational News
टैक्सी ड्राइवर की अभद्रता ने बना दिया करोड़ों की कम्पनी का मालिक
Image credits: our own
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल का जन्म 28 अगस्त 1985 को पंजाब में हुआ था
Image credits: our own
भाविश IIT Mumbai से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट है
Image credits: our own
पढाई के बाद भाविश माइक्रोसॉफ्ट में लाखों की सैलरी की नौकरी करने लगे
Image credits: our own
भाविश के पिता नरेश अग्रवाल ऑर्थोपेडिक और मां उषा पैथोलॉजिस्ट है
Image credits: our own
एक दिन भाविश टैक्सी से दोस्तों संग बेंगलुरु से बांदीपुर ट्रिप पर निकले
Image credits: our own
रास्ते में टैक्सी ड्राइवर तय किराए से ज्यादा पैसा मांगने लगा
Image credits: our own
भाविश ने विरोध किया तो ड्राइवर ने उन्हें रास्ते में उतार दिया
Image credits: our own
भाविश को ड्राइवर पे गुस्सा आया,वह बस से बांदीपुर गए
Image credits: our own
इस घटना से भाविश ने सोचा की हर रोज लोग ऐसी दिक्कत से जूझते होंगे
Image credits: our own
भाविश ने साल 2010 में दोस्त अंकित भाटी के साथ ओला कंपनी की शुरुआत की
Image credits: our own
भाविश के बिजनेस आइडिया पर परिवार और दोस्तों ने एतराज किया
Image credits: our own
परिवार ने सोचा कि भाविश आईटी की जॉब छोड़ ट्रैवल एजेंसी खोलने जा रहे
Image credits: our own
भाविश ने सबकी बात को नज़रंदाज़ कर के अपने लक्ष्य पर ध्यान दिया
Image credits: our own
आज भाविश की कम्पनी ओला कैब्स की वैल्यूएशन 4.8 बिलियन डॉलर है
Image credits: our own
Find Next One