गुब्बारे बनाने से शुरु कर बिजनेस में रच दिया इतिहास, कौन है ये शख्स
Hindi

गुब्बारे बनाने से शुरु कर बिजनेस में रच दिया इतिहास, कौन है ये शख्स

मपिल्लई ने गुब्बारे बनाने का शुरु किया था काम
Hindi

मपिल्लई ने गुब्बारे बनाने का शुरु किया था काम

आजादी के पहले युवा इंटप्रेन्योर के. एम. मामेन मपिल्लई ने साल 1946 में तिरुवोट्टियूर, मद्रास में एक छोटे से शेड से गुब्बारा बनाने का काम शुरू किया था। 
 

Image credits: Getty
दलाल स्ट्रीट में भूचाल, एक शेयर की कीमत एक लाख
Hindi

दलाल स्ट्रीट में भूचाल, एक शेयर की कीमत एक लाख

हम बात कर रहे हैं मद्रास रबर फैक्ट्री (MRF) की, जिसके शेयरों ने दलाल स्ट्रीट में भूचाल सा ला दिया। उसका स्टॉक एक लाख रुपये के आंकड़े तक पहुंचा। 

Image credits: Getty
साल 1952 में के.एम. मामेन मपिल्लई ने रखी MRF की नींव
Hindi

साल 1952 में के.एम. मामेन मपिल्लई ने रखी MRF की नींव


 

Image credits: Facebook
Hindi

भारत में ट्रेड रबर का मार्केट लीडर बनकर उभरा

Image credits: Pinterest
Hindi

पीएम नेहरू ने रखी रबड़ अनुसंधान केंद्र की नींव

Image credits: Getty
Hindi

1964 में बेरूत में पहला विदेशी दफ्तर

Image credits: Getty
Hindi

US में शुरु हुआ टायरों का निर्यात

Image credits: Autocar
Hindi

साल 1970, 1971 और 1972 में लगाएं नये प्लांट

Image credits: Finpedia
Hindi

फोर्ब्स की टॉप 50 बेस्ट इंडियन कंपनी में शामिल

Image credits: Facebook
Hindi

पहचान ऐसी कि आम लोग तक जानते हैं एमआरएफ टायर का नाम

Image credits: Getty
Hindi

आज MRF का मार्केट कैप 33 हजार करोड़ से ज्‍यादा

Image credits: Video grab & Getty
Hindi

14 हजार रुपये की फंडिंग से हुई MRF की शुरुआत

Image credits: Getty

आजमगढ़ के यूसुफ नोमानी ने लैपटॉप के बैटरी और कबाड़ से बना डाली बाइक

कभी 80 रु. महीने में गाय चराने वाला आज घी से कमा रहा करोड़ों

75 लाख की गाड़ी में 2 दोस्तों ने स्टार्ट किया चाय का स्टार्टअप

धारावी की स्लम गर्ल मलीशा खारवा कैसे बनीं स्टार?