आजादी के पहले युवा इंटप्रेन्योर के. एम. मामेन मपिल्लई ने साल 1946 में तिरुवोट्टियूर, मद्रास में एक छोटे से शेड से गुब्बारा बनाने का काम शुरू किया था।
हम बात कर रहे हैं मद्रास रबर फैक्ट्री (MRF) की, जिसके शेयरों ने दलाल स्ट्रीट में भूचाल सा ला दिया। उसका स्टॉक एक लाख रुपये के आंकड़े तक पहुंचा।