Motivational News

बलवंत पारेख: कैसे बनें Peon से Fevicol Man

Image credits: Pidilite

मुंबई से लॉ की पढ़ाई की पर वकालत नहीं

बलवंत पारेख ने मुंबई के सरकारी लॉ कॉलेज से पढ़ाई की। पर वकालत से जुड़ा काम नहीं किया।

Image credits: Getty

भारत छोड़ो आंदोलन में भी हुए शामिल

बलवंत पारेख महात्मा गांधी के आह्वान पर भारत छोड़ो आंदोलन में भी शामिल हुए। फिर मुंबई आकर लॉ की पढ़ाई पूरी की।

Image credits: Facebook

लकड़ी व्यापारी के यहां की चपरासी की नौकरी

बलवंत पारेख की कम उम्र में शादी हो गई तो जिम्मेदारियों का बोझ आ गया। एक लकड़ी व्यापारी के यहां चपरासी की नौकरी की। 

Image credits: Facebook

बेसिक जरुरतें पूरी नही हुईं तो नया काम

बलवंत पारेख की बेसिक जरुरतें पूरी नहीं हईं तो प्रिंटिंग प्रेस में भी काम किया। 

Image credits: Getty

आयात का व्यापार किया शुरु

बलवंत पारेख ने एक निवेशक की मदद से पश्चिमी देशों से कुछ चीजें आयात कर कारोबार शुरु कर दिया।
 

Image credits: Getty

फेडको में साझेदारी

जर्मनी की एक कंपनी Hoechst का देश में फेडको प्रतिनिधित्व करती थी। बलवंत पारेख ने उस कंपनी के साथ 50 फीसदी की साझेदारी कर ली। 

Image credits: Pidilite

जर्मनी जाने का​ मिला मौका

साल 1954 में Hoechst के आमंत्रण पर बलवंत पारेख को जर्मनी जाने का मौका मिला। 

Image credits: Getty

शुरु कर दी पिगमेंट एमल्शंस यूनिट

कम्पनी के एमडी की मौत के बाद बलवंत पारेख ने अपने भाई के साथ मिलकर पिगमेंट एमल्शंस यूनिट शुरु कर दी। 

Image credits: Pidilite

1959 में लॉन्च कर दी फेविकोल

बलवंत पारेख ने साल 1959 में फेविकोल का बाजार में लॉन्च कर दिया। साल 1959 में कंपनी का नाम  पिडिलाइट इंडस्ट्रीज हो गया। 

Image credits: Facebook
Find Next One