AK-47 लेकर घूमती हैं ये लेडी IPS, थर्राते हैं आतंकी, फिर पहुंची आसाम
Hindi

AK-47 लेकर घूमती हैं ये लेडी IPS, थर्राते हैं आतंकी, फिर पहुंची आसाम

Hindi

IPS ऑफिसर डा. संजुक्ता को IG आसाम CID बनाया गया

2006 असम-मेघालय कैडर की अनुभवी IPS ऑफिसर डा. संजुक्ता पराशर एक बार फिर से चर्चा में हैं। क्योकि उन्हें IG बनाकर फिर से दिल्ली से आसाम भेजा गया है। जिससे बोडो उग्रवादी डरे हुए हैं।
 

Image credits: Instagram
Hindi

पांच महीने पहले मिली थी प्रोन्नति

दिल्ली में तैनात आसाम की आयरन लेडी के नाम से मशहूर संजुक्ता परासर को आसाम CID में बतौर IG पोस्टिंग मिली है। उन्हें दिसंबर 2023 में ही प्रमोशन मिला था।

Image credits: Instagram
Hindi

NIA में कर चुकी हैं काम

आसाम में तैनात पहली असमिया महिला IPS डॉ. संजुक्ता पाराशर निवर्तमान में नई दिल्ली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में IG के रूप में कार्यरत थीं। उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन मिला था।

 

Image credits: Instagram
Hindi

अमेरिकी विदेश नीति में MPhilऔर Phd हैं डा. संयुक्ता

12वीं तक की शिक्षा आसाम में करने के बाद संजुक्ता ने DU से राजनीति विज्ञान से ग्रेजुएशन, JNU से इंटरनेशनल रिलेशन में PG और फिर अमेरिकी विदेश नीति में MPhilऔर Phd किया।
 

Image credits: Instagram
Hindi

पहली पोस्टिंग बोडो उग्रवादियों को काबू करने के लिए मिली

2006 बैच की IPS डा. संजुक्ता को 2008 में Makum की Assistant Commandant बनीं। जहां उन्हें बोडो और अवैध बांग्लादेशी आतंकियों के बीच संघर्ष को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी मिली।

Image credits: Instagram
Hindi

15 महीने में ढेर कर दिए 16 उग्रवादी

जहां 15 महीने की पोस्टिंग में उन्होंने 16 आतंकवादियों को मार गिराया और 64 को गिरफ्तार किया। उन्हें मोटर साइकिल पर हेलमेट लगाने वालों को टॉफी देने के लिए भी जाना जाता है।

 

Image credits: Instagram
Hindi

मिल चुका राष्ट्रपति वीरता समेत कई पुरष्कार

आसाम में आतंकवाद और उग्रवाद विरोधी अभियानों में उनके योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक और महिला सशक्तिकरण के लिए रानी गाइदिन्ल्यू समेत कई पुरस्कार मिले।

 

Image credits: Instagram
Hindi

पिता इंजीनियर तो मां हैं डाक्टर

3 अक्टूबर 1979 को आसाम में दुलाल चंद्र बरुआ-मीना देवी के घर में जन्मी डा. संजुक्ता के पिता सिंचाई विभाग में इंजीनियर हैं और मां मीना देवी डॉक्टर है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोनीपत SP रहते AK-47 लेकर चलतीं थी डा. सयुंक्ता

सोनितपुर SP के रूप में वह आतंक प्रभावित क्षेत्र में AK-47 के साथ CRPF जवानों की टीम के साथ बोडो के कई खुंखार उग्रवादियों को मार गिराया था। 

 

Image credits: Instagram
Hindi

IAS के बजाय चुना IPS कैडर

लेडी सिंघम के नाम से मशहूर डा. संजुक्ता को वर्ष 2006 में UPSC एग्जाम में 85वीं रैंक मिली थी। वह चाहती तों IAS बन सकती थीं लेकिन उन्होंने IPS कैडर चुना। 

 

Image credits: Instagram
Hindi

आसाम के उग्रवाद को देखकर कैडर का किया चुनाव

आसाम के लिए उग्रवाद एक बड़ी चुनौती रहा है। संजुक्ता ने हमेशा से ही आसाम की धरती को लाल होते देखा, इसीलिए उन्होंने UPSC की राह चुनी।

Image credits: Instagram
Hindi

एक बेटे की मां हैं डा. संयुक्ता

डा. संजुक्ता ने संदीप कक्कड़ से शादी की है। उनका 5 साल का एक बेटा भी है, जिसकी देखरेख उनकी मां करती हैं। उनके एक छोटा भाई भी है।

 

Image credits: Instagram
Hindi

उग्रवादियों को सताता डा. संयुक्ता का खौफ

आसाम में उनकी फिर से पोस्टिंग होने से बोडो उग्रवादियों और बांग्लादेशी घुसपैठियों की सामत आनी तय हैं। उग्रवादियों के बीच में डा. संयुक्ता का बहुत खौफ है।

Image credits: Instagram

अग्निवीर के पॉजिटिव-नेगेटिव पहलू क्या? UPSC Interview में पूछे ये सवाल

UPSC इंटरव्यू में पूछे गए ये धांसू सवाल, जवाब सुनकर हो जाएंगे लाजवाब

...आप कनफ्यूज पर्सन हो? UPSC में ऐसे सवाल, जवाब देकर बने टॉपर

कैसे जाने कि आप पर है हनुमान जी की विशेष कृपा? परखें ये 9 संकेत