Motivational News
2006 असम-मेघालय कैडर की अनुभवी IPS ऑफिसर डा. संजुक्ता पराशर एक बार फिर से चर्चा में हैं। क्योकि उन्हें IG बनाकर फिर से दिल्ली से आसाम भेजा गया है। जिससे बोडो उग्रवादी डरे हुए हैं।
दिल्ली में तैनात आसाम की आयरन लेडी के नाम से मशहूर संजुक्ता परासर को आसाम CID में बतौर IG पोस्टिंग मिली है। उन्हें दिसंबर 2023 में ही प्रमोशन मिला था।
आसाम में तैनात पहली असमिया महिला IPS डॉ. संजुक्ता पाराशर निवर्तमान में नई दिल्ली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में IG के रूप में कार्यरत थीं। उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन मिला था।
12वीं तक की शिक्षा आसाम में करने के बाद संजुक्ता ने DU से राजनीति विज्ञान से ग्रेजुएशन, JNU से इंटरनेशनल रिलेशन में PG और फिर अमेरिकी विदेश नीति में MPhilऔर Phd किया।
2006 बैच की IPS डा. संजुक्ता को 2008 में Makum की Assistant Commandant बनीं। जहां उन्हें बोडो और अवैध बांग्लादेशी आतंकियों के बीच संघर्ष को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी मिली।
जहां 15 महीने की पोस्टिंग में उन्होंने 16 आतंकवादियों को मार गिराया और 64 को गिरफ्तार किया। उन्हें मोटर साइकिल पर हेलमेट लगाने वालों को टॉफी देने के लिए भी जाना जाता है।
आसाम में आतंकवाद और उग्रवाद विरोधी अभियानों में उनके योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक और महिला सशक्तिकरण के लिए रानी गाइदिन्ल्यू समेत कई पुरस्कार मिले।
3 अक्टूबर 1979 को आसाम में दुलाल चंद्र बरुआ-मीना देवी के घर में जन्मी डा. संजुक्ता के पिता सिंचाई विभाग में इंजीनियर हैं और मां मीना देवी डॉक्टर है।
सोनितपुर SP के रूप में वह आतंक प्रभावित क्षेत्र में AK-47 के साथ CRPF जवानों की टीम के साथ बोडो के कई खुंखार उग्रवादियों को मार गिराया था।
लेडी सिंघम के नाम से मशहूर डा. संजुक्ता को वर्ष 2006 में UPSC एग्जाम में 85वीं रैंक मिली थी। वह चाहती तों IAS बन सकती थीं लेकिन उन्होंने IPS कैडर चुना।
आसाम के लिए उग्रवाद एक बड़ी चुनौती रहा है। संजुक्ता ने हमेशा से ही आसाम की धरती को लाल होते देखा, इसीलिए उन्होंने UPSC की राह चुनी।
डा. संजुक्ता ने संदीप कक्कड़ से शादी की है। उनका 5 साल का एक बेटा भी है, जिसकी देखरेख उनकी मां करती हैं। उनके एक छोटा भाई भी है।
आसाम में उनकी फिर से पोस्टिंग होने से बोडो उग्रवादियों और बांग्लादेशी घुसपैठियों की सामत आनी तय हैं। उग्रवादियों के बीच में डा. संयुक्ता का बहुत खौफ है।