Motivational News

...आप कनफ्यूज पर्सन हो? UPSC में ऐसे सवाल, जवाब देकर बने टॉपर

Image credits: social media

यूपीएससी 2020 में सक्सेस हुए राजदीप सिंह

यूपीएससी इंटरव्यू के सवाल दिमाग चकरा देने वाले होते हैं। लुधियाना के रहने वाले डॉ. राजदीप सिंह खैरा से ऐसा ही सवाल हुआ। यूपीएससी 2020 में 495वीं रैंक हासिल की थी।

Image credits: our own

पहले मेडिकल फिर गवर्नमेंट अब उसे भी छोड़ रहें

इंटरव्यू बोर्ड ने राजदीप से पूछा मेडिकल प्रोफेशन से आप गवर्नमेंट सेक्टर (सरकारी डॉक्टर) में गए और अब उसे भी छोड़ रहे हैं। लगता है कि आप कि आप कनफ्यूज पर्सन हो?

Image credits: social media

गवर्नमेंट सेक्टर में काम के ज्यादा अवसर

राजदीप ने जवाब देते हुए कहा कि बहुत पहले साफ था कि सरकारी क्षेत्र में ही काम करना है। गवर्नमेंट सेक्टर में ज्यादा अवसर होते हैं कि किसी की लाइफ में बदलाव ला सकें।

Image credits: our own

सेलेक्शन नहीं तो रेगुलर करूंगा जॉब

आगे उन्होंने कहा कि यदि इस बार मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ तो गवर्नमेंट सेक्टर में ही अपनी जॉब रेगुलर करूंगा।

Image credits: social media

पंजाब से ऐसी आवाज क्यों नहीं उठी?

सवाल: पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ है। चंडीगढ़ जैसा कोई और शहर डेवलप करने के लिए पंजाब में कोई आवाज नहीं उठी, ऐसा क्यों?
 

Image credits: social media

पंजाब विभाजन के समय था ये वादा

जवाब: पंजाब विभाजन के समय वादा था कि हरियाणा अपनी राजधानी बनाएगा। पंजाब को चंडीगढ़ मिलेगा। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के चुनाव मेनिफेस्टो में रहता है कि चंडीगढ़ वापस लेंगे।

Image credits: social media

एक्सीलेंस का सेंटर कौन दूसरे राज्य को दे

राजदीप ने आगे कहा कि इसी वजह से दोनों राज्यों को लगता है कि चंडीगढ़ उन्हें मिलेगा ही। वैसे भी अब यह एक्सीलेंस का सेंटर बन गया है। कौन इसे दूसरे राज्य को दे।
 

Image credits: social media
Find Next One