यूपीएससी इंटरव्यू के सवाल दिमाग चकरा देने वाले होते हैं। लुधियाना के रहने वाले डॉ. राजदीप सिंह खैरा से ऐसा ही सवाल हुआ। यूपीएससी 2020 में 495वीं रैंक हासिल की थी।
इंटरव्यू बोर्ड ने राजदीप से पूछा मेडिकल प्रोफेशन से आप गवर्नमेंट सेक्टर (सरकारी डॉक्टर) में गए और अब उसे भी छोड़ रहे हैं। लगता है कि आप कि आप कनफ्यूज पर्सन हो?
राजदीप ने जवाब देते हुए कहा कि बहुत पहले साफ था कि सरकारी क्षेत्र में ही काम करना है। गवर्नमेंट सेक्टर में ज्यादा अवसर होते हैं कि किसी की लाइफ में बदलाव ला सकें।
आगे उन्होंने कहा कि यदि इस बार मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ तो गवर्नमेंट सेक्टर में ही अपनी जॉब रेगुलर करूंगा।
सवाल: पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ है। चंडीगढ़ जैसा कोई और शहर डेवलप करने के लिए पंजाब में कोई आवाज नहीं उठी, ऐसा क्यों?
जवाब: पंजाब विभाजन के समय वादा था कि हरियाणा अपनी राजधानी बनाएगा। पंजाब को चंडीगढ़ मिलेगा। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के चुनाव मेनिफेस्टो में रहता है कि चंडीगढ़ वापस लेंगे।
राजदीप ने आगे कहा कि इसी वजह से दोनों राज्यों को लगता है कि चंडीगढ़ उन्हें मिलेगा ही। वैसे भी अब यह एक्सीलेंस का सेंटर बन गया है। कौन इसे दूसरे राज्य को दे।