Motivational News

अग्निवीर के पॉजिटिव-नेगेटिव पहलू क्या? UPSC Interview में पूछे ये सवाल

Image credits: Social Media

आधे घंटे चला इंटरव्‍यू

बिहार के रहने वाले अफजल अली ने यूपीएससी 2023 में 574वीं रैंक हासिल की है। उनका इंटरव्यू लगभग आधे घंटे चला। काफी इंटरेस्टिंग सवाल पूछे गए। आइए उनके बारे में जानते हैं।  

Image credits: our own

सवाल: अग्निवीर योजना के पॉजिटिव पक्ष क्या हैं?

जवाब: अग्निवीर स्कीम के तहत भारत सरकार डिफेंस में अपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ाना चाहती है और करेंट एक्सपेंडिचर को कम करना चाहती है। 

Image credits: Social Media

विदेशी में भी ऐसी योजना

अफजल अली ने आगे कहा कि सरकार आर्मी में यंग आर्म्ड प्रोफेशनल की संख्या बढ़ाना चाहती है। पहले एक समिति ने भी रिकमंडेशन दिया था। यूएस और इजरायल में भी इस तरह की स्कीम है।
 

Image credits: Social Media

सवाल: अग्निवीर योजना के निगेटिव पहलू क्या हैं?

जवाब: प्रावधान है 4 साल बाद 75 ​फीसदी को रिटायर कर दिया जाएगा। एक तरह से यह उनके साथ नाइंसाफी होगी। फोर्सेज में अग्निवीर और परमानेंट वालों को लेकर भेदभाव हो सकता है।

Image credits: Social Media

सवाल: साउथ चाइना सी में किन देशों का चीन के साथ विवाद?

जवाब: फिलीपींस, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया, ताइवान वगैरह।

Image credits: Social Media

सवाल: भारत-नेपाल से क्या संबंध हैं?

जवाब: नेपाल में बहुत सारे हाइड्रो पावर प्लांट हैं। भारत उनसे इनर्जी एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट करता है। बेटी रोटी का रिश्ता है। गोरखा रेजीमेंट के बारे में बताया।

Image credits: Social Media

सवाल: बिहार के ह्यूमन कैपिटल का यूज क्यों नहीं हो पाया?

जवाब: शिक्षा, रोजगार के अवसरों की कमी आदि की वजह से।

Image credits: Social Media

सवाल: बिहार में इंडस्ट्रियल प्रॉस्पेक्टस क्या है?

जवाब: बिहार में शुगर केन प्रोडक्शन बहुत ज्यादा होता है। इथेनॉल का यूज कर सकते हैं। बरौनी रिफाइनरी से उन्हें प्रमोट कर सकते हैं। फूड प्रॉसेसिंग इंडस्ट्री सेटअप कर सकते हैं। 
 

Image credits: our own
Find Next One