भारत के ये सोलर मैन की PM मोदी से खास अपील-आप भी हो सकते हैं शामिल
Hindi

भारत के ये सोलर मैन की PM मोदी से खास अपील-आप भी हो सकते हैं शामिल

प्रो. चेतन सोलंकी पिछले 12 वर्ष से कर रहे हैं सोलर एनर्जी पर काम
Hindi

प्रो. चेतन सोलंकी पिछले 12 वर्ष से कर रहे हैं सोलर एनर्जी पर काम

पिछले 12 वर्षों से साेलर एनर्जी को बढ़ावा देने में जुटे भारत के सोलर मैन के नाम से विख्यात प्रो. चेतन सिंह सोलंकी अब पीएम मोदी से एक खास अपील करने की तैयारी में हैं।

Image credits: Instagram
MP के छोटे से गांव में जन्मे सोलंकी कर रहे है जलवायु परिवर्तन पर काम
Hindi

MP के छोटे से गांव में जन्मे सोलंकी कर रहे है जलवायु परिवर्तन पर काम

मध्य प्रदेश के छोटे से गांव में जन्में डा. चेतन सोलंकी जलवायु परिर्वतन के दौरन में एनर्जी पर ग्लोबल वर्क करने में जुटे हैं। 'रिंकल्स अच्छे हैंं' कैंपेने की शुरूआत चेतन ने की थी।

 

Image credits: Instagram
हफ्ते में एक दिन बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनने की अपील
Hindi

हफ्ते में एक दिन बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनने की अपील

जिसका मकसद देश का हर व्यक्ति सप्ताह में के पहले दिन यानि सोमवार को बिना स्त्री (प्रेस) किया हुआ कपड़ा पहनकर आफिस जाए। जिसका मकसद है बिजली की बचत करना।

 

Image credits: Instagram
Hindi

सोलर एनर्जी के ब्रांड एंबेस्डर हैं डा. सोलंकी

अपनी सोलर एनर्जी से चलने वाली बस में बैठे IIT के  प्रोफेसर डा. चेतन सिंह सोलंकी सांसद के साेलर एनर्जी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।

 

Image credits: Instagram
Hindi

अपनी मुहिम के लिए नहीं की शादी

हाल ही में शर्मिला गणेशन राम से जूम पर बात करते हुए डा. चेतन सिंह ने कहा कि अभी शादी दूर की बात है क्याेकि अभी हम जलवायु परिवर्तन पर काम कर रहे हैं। 

 

Image credits: Instagram
Hindi

रिंकल्स अच्छे हैं कैंपेन के पीछे बताया खास मकसद

उन्होंने बताया कि मैंने रिंकल्स अच्छे हैं नाम से एक वीकली कैंपेन चलाया है। एक कपड़े को इस्त्री करने में 5 से 7 मिनट का समय लगता है। हर बार प्रेस करने में 0.2 यूनिट बिजली लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

बिजली बचाने की मुहिम में जुटे हैं डा. चेतन

प्रो. चेतन सोलंकी ने बताया कि चूंकि दुनिया की ज्यादातर बिजली कोयले से बनती है, इसका मतलब है कि हर बार इस्त्री करने पर हम लगभग 200 ग्राम कार्बन का उत्सर्जन करते हैं।

 

Image credits: Instagram
Hindi

सोमवार को बिना प्रेस किया कपड़ा पहनने का चला रहे कैंपेन

उन्होंने कहा कि बचाव इलाज से बेहतर है, इसलिए हमें बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए बिना इस्त्री किए कपड़े पहनने में गर्व महसूस करना चाहिए। इस अभियान में 340 संगठन जुड़ चुके हैं। 

 

Image credits: Instagram
Hindi

पीएम मोदी से मिलकर भी करने वाले हैं गुजारिश

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद डा. चेतन सोलंकी पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर हर सोमवार को बिना इस्त्री किए कपड़े पहनने की अपील करने की तैयारी में है। जनता से भी ऐसा करने की अपील की है।

Image credits: Instagram
Hindi

एनर्जी स्वराज यात्रा के जरिए कर रहे कैंपेनिंग

अपनी 12 साल की यात्रा में एनर्जी स्वराज यात्रा नाम की बस से भारत के सोलर मैन ने ऊर्जा पैदा करने और उपभोग करने के तरीके से दुनिया को बदलने की योजना बनाई है।

 

Image credits: Instagram
Hindi

सोलर एनर्जी पर पूर्ण निर्भरता की ओर बढ़ा रहे कदम

एनर्जी स्वराज फाउंडेशन 100% सौर ऊर्जा संचालित जीवन की दिशा में एनर्जी स्वराज या ऊर्जा स्वतंत्रता की दिशा में एक परिवर्तनकारी सार्वजनिक आंदोलन का नेतृत्व करता है।

 

Image credits: Instagram

सुंदर पिचाई से अमीर है गूगल का ये कर्मी, नेटवर्थ 15000 करोड़ से ज्यादा

Success Story: 1 नंबर से फेल...फिर ऐसी तैयारी 4 बार UPSC में सक्‍सेस

शशांक सिंह: कभी लगा खत्‍म हो गया कॅरियर, फ्रस्‍टेशन...अब IPL में जलवा

OMG: तो इसलिए सब्जी बेचता है ग्वालियर राजघराने का ये इकलौता राजकुमार