OMG: तो इसलिए सब्जी बेचता है ग्वालियर राजघराने का ये इकलौता राजकुमार
Hindi

OMG: तो इसलिए सब्जी बेचता है ग्वालियर राजघराने का ये इकलौता राजकुमार

MP के 4 शहरों में फैला है कारोबार
Hindi

MP के 4 शहरों में फैला है कारोबार

ग्वालियर राजघराने का राजकुमार सब्जी फल बेचता है। इस राजकुमार का सब्जी और फल का कारोबार 4 शहरों में खूब चल रहा है। भले ही ये चौकाने वाला हो लेकिन है एकदम सही।

Image credits: Instagram
महा आर्यमान ने 2022 में शुरू किया स्टार्टअप
Hindi

महा आर्यमान ने 2022 में शुरू किया स्टार्टअप

केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर राजघराने के राजा ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महा आर्यमान सिंधिया वर्ष 2022 से अपने पहले स्टार्टअप के रूप में सब्जी और फलों का कारोबार कर रहे हैं। 

Image credits: Instagram
आखिर क्यों पड़ गई सब्जी बेचने की जरूरत
Hindi

आखिर क्यों पड़ गई सब्जी बेचने की जरूरत

अब आपके मन में यह सवाल उठना लाजिमी है कि 400 कमरों के महल में रहने 4000 करोड़ की संपत्ति के मालिक महाआर्यमान को ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कि वह सब्जी फल बेचने लगे।

Image credits: Instagram
Hindi

MyMandi से 2022 में की शुरूआत

महाआर्यमन ने खेती किसानी और किसानों के लिए कुछ अच्छा करने की नियत से यह कारोबार शुरू किया। वर्ष 2022 में उन्होंने एग्रिकल्‍चर इंडस्‍ट्री में एक स्टार्टअप MyMandi की सह-स्थापना की।

Image credits: Instagram
Hindi

हाईटेक खेती पर कर रहे हैं फोकस

MyMandi को इनोवेशन और उन्नत तकनीकों पर अपने फोकस के लिए जाना जाता है। इसने जल्दी ही न केवल पहचान बनाई बल्कि इस क्षेत्र में क्रांति ला दी। 

 

Image credits: Instagram
Hindi

स्केलेबल बिजनेस मॉडल को लागू करने पर है फोकस

स्टार्टअप के जरिए उनका बड़ी मात्रा में खरीददारी करने और एक स्केलेबल बिजनेस मॉडल को लागू करने पर फोकस करना है। वो सब्जियां खरीदकर पैक कराते हैं, फिर ठेले वालों को बटवाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इस साल 5 करोड़ रुपए के टर्नओवर का रखा गया है लक्ष्य

वर्तमान में कंपनी 4 शहरों में सक्रिय है। इनमें आगरा, ग्वालियर, नागपुर और जयपुर शामिल हैं। कंपनी का रेवेन्‍यू अभी 1 करोड़ रुपये महीना है और इस साल के अंत तक 5 करोड़ होने का अनुमान है।

Image credits: Instagram
Hindi

चेहरा छिपाकर खुद खरीददारी करने मार्केट जाते हैं युवराज

महाआर्यमन सिंधिया को इस बिजनेस से इतना प्यार है कि वो खुद चेहरा छिपाकर सामान खरीदने मंडी जाते हैं। उनका मकसद अपने स्टार्टअप के जरिए किसानों की मदद करना है।

 

Image credits: Instagram
Hindi

फिलहाल पिता को जीत दिलाने में जुटे हैं महाआर्यमान

महाआर्यमान सिंधिया फिलहाल अपने पिता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। उन्हें जीत दिलाने के लिए वो रात दिन प्रचार कर रहे हैं। 

Image credits: Instagram

कचरे से करोड़ों के वेंचर तक...ऐसे सक्सेसफुल वुमन बनीं मारिया कुरियाकोस

AI: जिसके पास सोने को नहीं थी चारपाई-आज है वो दुनिया का सबसे महंगा CEO

र​वींद्रनाथ टैगोर के 10 इंस्पिरेशनल कोट्स आपके जीवन में लाएंगे बदलाव

UPSC पास किए बिना बना IAS: अनाथालय में पला, क्लीनर से हॉकर तक नौकरी