Motivational News

Success Story: 1 नंबर से फेल...फिर ऐसी तैयारी 4 बार UPSC में सक्‍सेस

Image credits: Social Media

अलीगढ़ में एएसपी के पद पर कार्यरत

राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले अमृत जैन यूपी के अलीगढ़ जिले में ASP यानी असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर तैनात हैं। उनकी सक्सेस स्टोरी इंस्पिरेशनल है।
 

Image credits: Social Media

निजी कंपनी में नौकरी करते यूपीएससी का आया ख्याल

एनआईटी वारंगल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और Czech टेक्निकल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद हैदराबाद की एक प्राइवेट कंपनी से करियर शुरू किया। तभी यूपीएससी एग्जाम देने का ख्याल आया।

Image credits: Social Media

2016 में पढ़ाई किए बिना दिया एग्जाम

अमृत जैन ने साल 2016 में बिना पढ़ाई किए यूपीएससी एग्जाम दिया। असफल रहें। फिर एक साल पढ़ाई की और 2017 में ​एग्जाम दिया। जिसमें 0.66 अंकों से असफल रहे। 

Image credits: Social Media

गलतियों को सुधार कर अपनाई सही रणनीति

अमृत जैन ने यूपीएससी एग्जाम की अपनी गलतियों को सुधार कर सही स्ट्रेटजी पर काम शुरू किया। 140 मॉक टेस्ट दिए। सिलेबस पर ध्यान दिया था। ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिटिकल साइंस था।

Image credits: Social Media

2018 में मेहनत लाई रंग

अमृत जैन की मेहनत 2018 यूपीएससी एग्जाम में रंग लाई। उन्हें इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस (IDAS) कैडर मिला। फिर लगातार तीन बार एग्जाम दिया और सफल रहें।
 

Image credits: Social Media

IPS कैडर मिला

अमृत जैन ने यूपीएससी 2019 में 321वीं रैंक, 2020 में 96 रैंक और 2021 में 179 रैंक हासिल की। IPS कैडर मिला। 

Image credits: Social Media

सिलेबस समझ लें तो एग्जाम हो जाता है आसान

एग्जाम में वह हर सवाल को कम से कम तीन बार से ज्यादा पढ़ते थे। उनका मानना है कि यदि एस्पिरेंट्स सिलेबस को ठीक से समझ लें तो एग्जाम उनके लिए आसान हो जाता है।

Image credits: Social Media

शशांक सिंह: कभी लगा खत्‍म हो गया कॅरियर, फ्रस्‍टेशन...अब IPL में जलवा

OMG: तो इसलिए सब्जी बेचता है ग्वालियर राजघराने का ये इकलौता राजकुमार

कचरे से करोड़ों के वेंचर तक...ऐसे सक्सेसफुल वुमन बनीं मारिया कुरियाकोस

AI: जिसके पास सोने को नहीं थी चारपाई-आज है वो दुनिया का सबसे महंगा CEO