)
Hindi
मध्य प्रदेश के देव प्रताप 11 साल की उम्र मे ₹120 लेकर घर से भाग गए थे।
Image credits: our own)
Hindi
पेट पालने के लिए देव सड़क और स्टेशन पर कचरा बीनने लगे।
Image credits: our own)
Hindi
कचरा बीनते बीनते देव को ड्रग्स की लत लग गई।
Image credits: our ownHindi
ड्रग्स की लत को पूरा करने के लिए देव लोगों को लूटने लगे।
Image credits: our ownHindi
एक दिन पुलिस ने देव को पकड़ा और 15 दिन के लिए जेल में डाल दिया।
Image credits: our ownHindi
एक अजनबी ने देव को जमानत दिला कर ढाबे पर नौकरी लगवा दी।
Image credits: our ownHindi
इस घटना ने देव प्रताप की जिंदगी पूरी तरह से बदल दी।
Image credits: our ownHindi
देव ने स्लम के बच्चों को शिक्षा और भोजन देने का निश्चय किया।
Image credits: our ownHindi
देव ने एक संस्था बनाई वॉयस ऑफ स्लम ।
Image credits: our ownHindi
इस संस्था के तहत स्लम के बच्चों को शिक्षा और भोजन दिया जाता है।
Image credits: our ownHindi
आज देव हजार बच्चों को शिक्षा और भोजन दे रहे हैं।
Image credits: our own