Motivational News

कूड़ा बिना, नशा किया, जेल गए, आज हजार बच्चों को दे रहे हैं शिक्षा।

Image credits: our own

मध्य प्रदेश के देव प्रताप 11 साल की उम्र मे ₹120 लेकर घर से भाग गए थे।

Image credits: our own

पेट पालने के लिए देव सड़क और स्टेशन पर कचरा बीनने लगे।

Image credits: our own

कचरा बीनते बीनते देव को ड्रग्स की लत लग गई।

Image credits: our own

ड्रग्स की लत को पूरा करने के लिए देव लोगों को लूटने लगे।

Image credits: our own

एक दिन पुलिस ने देव को पकड़ा और 15 दिन के लिए जेल में डाल दिया।

Image credits: our own

एक अजनबी ने देव को जमानत दिला कर ढाबे पर नौकरी लगवा दी।

Image credits: our own

इस घटना ने देव प्रताप की जिंदगी पूरी तरह से बदल दी।

Image credits: our own

देव ने स्लम के बच्चों को शिक्षा और भोजन देने का निश्चय किया।

Image credits: our own

देव ने एक संस्था बनाई वॉयस ऑफ स्लम ।

Image credits: our own

इस संस्था के तहत स्लम के बच्चों को शिक्षा और भोजन दिया जाता है।

Image credits: our own

आज देव हजार बच्चों को शिक्षा और भोजन दे रहे हैं।

Image credits: our own

बलवंत पारेख: कैसे बनें Peon से Fevicol Man 

मुश्किलों को हरा कर यूपी के एक छोटे शहर का लड़का कैसे बना IAS

लंदन की जॉब छोड़ IAS बनीं हरि चंदना, दूसरे प्रयास में क्रैक किया UPSC

गजबः 60 वर्षीय अमरजीत ने 145 दिन में घूमा 33 देश, वो भी कार से...