Motivational News

भोपाल की लिटिल फैमिली जिसमें सबकी हाइट 4 फुट से कम है

Image credits: our own

लिटिल फैमिली में चार लोग हैं शशि भाई करण, पिता राजू  और मां अल्ली।

पिता की हाइट 4 फुट है,करण और अल्ली की हाइट 3.9  फुट है जबकि शशि की हाइट 3.6 है।

 

Image credits: our own

मज़ाक से परेशान शशि ने स्कूल जाना छोड़ दिया।

शशि के स्कूल में उनका मज़ाक बनाया जाता था, क्लास में ज़बरदस्ती पीछे बैठने को फ़ोर्स किया जाता था, परेशान शशि ने स्कूल जाना छोड़ दिया। 

 

Image credits: our own

शशि ने तय किया कि लोगों के ताने का जवाब खुद को साबित कर के देना है।

स्कूल छोड़ कर शशि खुश नहीं थी, उसने तय किया कि वो स्कूल जाएगी और लोगों को जवाब अपनी पढाई और नंबर से देगी।  

Image credits: our own

पढ़ाई के साथ शशि कर रही है कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी

शशि ने बीकॉम 79 %से पास किया , बारहवीं 77 % से पास किया। इस वक़्त वो मास्टर्स कर रही हैं और कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी भी कर रही हैं। 

 

Image credits: our own

घर के जनरल स्टोर को  संभालती हैं शशि

शशि दिन में अपना जनरल स्टोर संभालती हैं और रात में पढाई करती हैं।

Image credits: our own

शशि की माँ दुसरे के घरों में बर्तन मांजती थी

शशि की माँ अल्ली दूसरे घरों में चौका बर्तन करती थी और प्लंबर और पिता राजू इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे, लेकिन अब पिता चाय मंगोड़े का ठेला लगते हैं है 

Image credits: our own

ननिहाल के लोगों से टूट गया नाता

शशि के ननिहाल में सब लम्बे थे लेकिन वो राजू और अल्ली  का मज़ाक उड़ाते थे जिससे ननिहाल आना जाना बंद हो गया। 

Image credits: our own

कोविड ने बदला शशि का जीवन

कोविड में जब सब बंद था तब शशि और उनके भाई ने इंस्टाग्राम पर साफ़ सफाई को लेकर रील बनाया जो वायरल हो गया। 

Image credits: our own

शशि और करण के इंस्टा पे लाखों में हैं फॉलोवर्स

शशि और कर्ण मिलकर फनी वीडियो बनाने लगे, कुछ ही दिन में इंस्टा पर उनके लाखों की तादाद में फॉलोअर्स हो गए। 

 

Image credits: our own

यूट्यूब पर शशि के वीडियो की धूम है

शशि और करण  का यूट्यूब पर भी अकाउंट है जिस पर साढ़े चार लाख सब्सक्राइबर हैं। 

Image credits: our own

यूट्यूब की आमदनी माँ को देती हैं शशि

यूट्यूब से जो भी कमाई होती है वो शशि अपनी माँ को देती हैं, आज उनका अपना जनरल स्टोर है। 

Image credits: our own

पैसे आये तो शशि ने खरीदा लैपटॉप

सोशल मीडिया से जब पैसा आने लगा तो करण ने 36 हज़ार का लैपटॉप खरीदा और 65 हज़ार का मोबाइल, वीडियो बनाकर दोनों भाई बहन एडिटिंग भी करते हैं

Image credits: our own

शशि के फॅमिली वीडियो खूब पसंद किये जाते हैं

शशि और करण अपने वीडियो अक्सर मात पिता के साथ बनाते है जिसे खूब व्यूज़ मिलते हैं। 

 

Image credits: our own

मेहनत से खरीदी कार

 

शशि के पिता ने मेहनत से अपने बच्चो को पढ़ाया, बच्चों ने भी आमदनी का ज़रिया ढून्ढ लिया जिससे आज घर भी गाडी दुकान सब अपनी खरीदी हुई है। 

Image credits: our own
Find Next One