Motivational News
पिता की हाइट 4 फुट है,करण और अल्ली की हाइट 3.9 फुट है जबकि शशि की हाइट 3.6 है।
शशि के स्कूल में उनका मज़ाक बनाया जाता था, क्लास में ज़बरदस्ती पीछे बैठने को फ़ोर्स किया जाता था, परेशान शशि ने स्कूल जाना छोड़ दिया।
स्कूल छोड़ कर शशि खुश नहीं थी, उसने तय किया कि वो स्कूल जाएगी और लोगों को जवाब अपनी पढाई और नंबर से देगी।
शशि ने बीकॉम 79 %से पास किया , बारहवीं 77 % से पास किया। इस वक़्त वो मास्टर्स कर रही हैं और कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी भी कर रही हैं।
शशि दिन में अपना जनरल स्टोर संभालती हैं और रात में पढाई करती हैं।
शशि की माँ अल्ली दूसरे घरों में चौका बर्तन करती थी और प्लंबर और पिता राजू इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे, लेकिन अब पिता चाय मंगोड़े का ठेला लगते हैं है
शशि के ननिहाल में सब लम्बे थे लेकिन वो राजू और अल्ली का मज़ाक उड़ाते थे जिससे ननिहाल आना जाना बंद हो गया।
कोविड में जब सब बंद था तब शशि और उनके भाई ने इंस्टाग्राम पर साफ़ सफाई को लेकर रील बनाया जो वायरल हो गया।
शशि और कर्ण मिलकर फनी वीडियो बनाने लगे, कुछ ही दिन में इंस्टा पर उनके लाखों की तादाद में फॉलोअर्स हो गए।
शशि और करण का यूट्यूब पर भी अकाउंट है जिस पर साढ़े चार लाख सब्सक्राइबर हैं।
यूट्यूब से जो भी कमाई होती है वो शशि अपनी माँ को देती हैं, आज उनका अपना जनरल स्टोर है।
सोशल मीडिया से जब पैसा आने लगा तो करण ने 36 हज़ार का लैपटॉप खरीदा और 65 हज़ार का मोबाइल, वीडियो बनाकर दोनों भाई बहन एडिटिंग भी करते हैं
शशि और करण अपने वीडियो अक्सर मात पिता के साथ बनाते है जिसे खूब व्यूज़ मिलते हैं।
शशि के पिता ने मेहनत से अपने बच्चो को पढ़ाया, बच्चों ने भी आमदनी का ज़रिया ढून्ढ लिया जिससे आज घर भी गाडी दुकान सब अपनी खरीदी हुई है।