Motivational News
मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली आईपीएस सिमाला प्रसाद का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को हुआ था। शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसेफ कोएड स्कूल से हुई।
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल से बीकॉम करने के बाद समाज शास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली। कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब भी जीता।
सिमाला प्रसाद ने पढ़ाई के दौरान ही सविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी थी। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग क्रैक कर डीएसपी बनीं।
साल 2010 में यूपीएससी एग्जाम दिया। पहले ही प्रयास में सक्सेस हुईं। आईपीएस बनीं। जबलपुर में पुलिस अधीक्षक रेलवे की जिम्मेदारी निभा रही हैं।
सिमाला प्रसाद की मां मेहरुन्निसा परवेज पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात साहित्यकार थीं। पिता भागीरथ प्रसाद आईएएस अफसर थे।
सिमाला प्रसाद ने मां से साहित्य और अभिनय सीखा और पिता से सिविल सर्विस में जाने की प्रेरणा मिली। अब दोनों काम बखूबी निभा रही हैं।
उनकी कॉलेज के समय से ही थियेटर में दिलचस्पी थी। भोपाल में ही कई नाटकों में अभिनय किया।
आईपीएस सिमाला प्रसाद अब पुलिस बेस्ड मूवी 'द नर्मदा स्टोरी' में लीड रोल निभा रही हैं।
भारत के इस सोलर मैन ने की PM मोदी से खास अपील-आप भी हो सकते हैं शामिल
सुंदर पिचाई से अमीर है गूगल का ये कर्मी, नेटवर्थ 15000 करोड़ से ज्यादा
Success Story: 1 नंबर से फेल...फिर ऐसी तैयारी 4 बार UPSC में सक्सेस
शशांक सिंह: कभी लगा खत्म हो गया कॅरियर, फ्रस्टेशन...अब IPL में जलवा