किराए का घर, पैदल सफर- आज खुद के घर और गाड़ी की मालिक है  Astha Singh

Motivational News

किराए का घर, पैदल सफर- आज खुद के घर और गाड़ी की मालिक है Astha Singh

Image credits: our own
<p>लखनऊ में अपनी पहचान बनाने के लिए  आस्था को लंबा संघर्ष करना पड़ा।</p>

आस्था सिंह लखनऊ की जानी-मानी डाइटिशियन है

लखनऊ में अपनी पहचान बनाने के लिए  आस्था को लंबा संघर्ष करना पड़ा।

Image credits: our own
<p>आस्था का जन्म सुल्तानपुर के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। उनकी चार बहने हैं, पिता ठेकेदार है, मां टीचर हैं। </p>

सुल्तानपुर की हैं आस्था

आस्था का जन्म सुल्तानपुर के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। उनकी चार बहने हैं, पिता ठेकेदार है, मां टीचर हैं। 

Image credits: our own
<p>सुल्तानपुर से BSC  करने के बाद आस्था ने बनारस से फूड एंड न्यूट्रिशन में MSC किया।</p>

आस्था ने बनारस से किया MSC

सुल्तानपुर से BSC  करने के बाद आस्था ने बनारस से फूड एंड न्यूट्रिशन में MSC किया।

Image credits: our own

सहारा लखनऊ से आस्था ने किया इंटर्नशिप ,

आस्था सहारा  में इंटर्नशिप करने के लिए लखनऊ आई थी। जिंदगी में कुछ अलग करना चाहती थी इसलिए डाइटिशियन बनने की ठान लिया।

Image credits: our own

शहर के बाहर काम करने वाली घर की पहली सदस्य हैं आस्था

आस्था अपने परिवार की पहली बेटी हैं जिन्होंने सुल्तानपुर के बाहर कदम रखा। उनकी बाकी बहने सुल्तानपुर में रहती हैं जबकि आस्था लखनऊ में खुद को एस्टेब्लिश कर चुकी हैं।

Image credits: our own

2 किलोमीटर पैदल जाती थी ऑफिस

 आस्था की पहली नौकरी साल 2016  में डायबेटा केयर में लगी तब उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपना वाहन खरीद सकें। नौकरी के लिए वह अक्सर पैदल ही चल कर जाती थी।

Image credits: our own

सुबह में सुल्तानपुर और शाम में लखनऊ

आस्था नौकरी के साथ-साथ सुल्तानपुर से B.Ed कर रही। ऐसे में वह सुबह सुल्तानपुर पहुंचकर कॉलेज जाती थी और शाम को लखनऊ में अपनी जॉब करती थी।

Image credits: our own

आस्था के डाइट प्लान से फिट हुए लोग

आस्था के डाइट प्लान से सैकड़ो लोगों ने बीमारी को दूर भगाया। शारीरिक रूप से फिट हुए। इस काम ने आस्था को शहर का जाना पहचाना नाम बना दिया।

Image credits: our own

गरीबी में गुज़रा बचपन, आज दुबई से भारत तक है Chef Zulfi की डिमांड

कमाई ₹ 100-200, अंडे बेचने वाले का बेटा कैसे बना IIT JEE टॉपर? 

Indian Air Force Day:टीवी मैकेनिक की बेटी बनी,पहली मुस्लिम महिला PILOT

ये हैं हिंदी मीडियम वाले IAS Officer