Motivational News

ग्रेजुएशन में कई सब्जेक्ट में फेल ये लड़का, कैसे बना UPSC टॉपर

Image credits: x

8वीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से

कटिहार जिले के रहने वाले आईएएस कुमार अनुराग ने 8वीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से की।

Image credits: x

फिर बदला पढ़ाई का माध्यम

आईएएस कुमार अनुराग ने बाद में अपनी पढ़ाई का माध्यम बदला।
 

Image credits: x

दिक्कतें आईं पर नम्बर अच्छे मिले

आईएएस कुमार अनुराग को पढ़ाई में दिक्कतें आईं, पर 10वीं और 12वीं क्लास में अच्छे नम्बर मिले।

Image credits: x

जब पढ़ाई में नहीं लगता था मन

यह ऐसा दौर था, जब आईएएस कुमार अनुराग का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। 

Image credits: x

ग्रेजुएशन के दौरान कई सब्जेक्ट में हुए फेल

IAS कुमार अनुराग ग्रेजुएशन करते हुए कई सब्जेक्ट में फेल हुए।

Image credits: x

शुरु कर दी यूपीएससी एग्जाम की तैयारी

IAS कुमार अनुराग ने उसी दौरान यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरु कर दी।

Image credits: x

दो बार क्रैक किया यूपीएससी

IAS कुमार अनुराग ने दो बार यूपीएससी क्रैक किया।

Image credits: x

दूसरी बार बनें यूपीएससी टॉपर

पहले अटेम्पट में उन्हें IAS संवर्ग नहीं मिला। पर दूसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी में 48वीं रैंक हासिल की और IAS बनें।

Image credits: x

2023 में भारत के टॉप 10 इंटरप्रेन्योर, सब एक से बढ़कर एक

कभी पंक्चर बनाता था ये लड़का, अब UPSC टॉप कर बना IAS

क़र्ज़ लेकर पढाई की, फिर पहले अटेम्प्ट में क्रैक किया UPPCS-J

80 रुपये से 1600 करोड़ के बिजनेस तक...इनके स्‍वाद का लोहा मानता है देश