Motivational News
कटिहार जिले के रहने वाले आईएएस कुमार अनुराग ने 8वीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम से की।
आईएएस कुमार अनुराग ने बाद में अपनी पढ़ाई का माध्यम बदला।
आईएएस कुमार अनुराग को पढ़ाई में दिक्कतें आईं, पर 10वीं और 12वीं क्लास में अच्छे नम्बर मिले।
यह ऐसा दौर था, जब आईएएस कुमार अनुराग का पढ़ाई में मन नहीं लगता था।
IAS कुमार अनुराग ग्रेजुएशन करते हुए कई सब्जेक्ट में फेल हुए।
IAS कुमार अनुराग ने उसी दौरान यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरु कर दी।
IAS कुमार अनुराग ने दो बार यूपीएससी क्रैक किया।
पहले अटेम्पट में उन्हें IAS संवर्ग नहीं मिला। पर दूसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी में 48वीं रैंक हासिल की और IAS बनें।