Motivational News

2023 में भारत के टॉप 10 इंटरप्रेन्योर, सब एक से बढ़कर एक

Image credits: Facebook

सचिन और बिन्नी बंसल

सचिन और बिन्नी बंसल ने एक गैराज से ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट की शुरुआत की थी। देश के सबसे सफल व्यवसाई हैं। 2018 में 16 बिलियन डॉलर में वालमार्ट को बेच दिया।

Image credits: Linkedin

भाविश अग्रवाल

भाविश अग्रवाल ने अरबों डॉलर की कंपनी ओला कैब्स शुरू की। आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र भाविश से यूथ इंस्पायर होते हैं।
 

Image credits: Instagram

रितेश अग्रवाल

2013 में ओयो रूम्स की स्थापना करने वाले रितेश अग्रवाल महामारी के साल में दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति बने।

Image credits: Instagram

नंदन रेड्डी, राहुल जैमिनी, श्रीहर्ष मजेटी

राहुल जैमिनी ने साल 2014 में अपने दो दोस्तों नंदन रेड्डी और Sriharsha Majety के साथ मिलकर Swiggy की शुरुआत की थी। अब 26 हजार करोड़ की कम्पनी है।

Image credits: Instagram

विजय शेखर शर्मा

Vijay Shekhar Sharma का नेट वर्थ आज करोड़ों नहीं बल्कि अरबों में है। 2001 में पेटीएम की स्थापना की थी। 

Image credits: Instagram

सौरव जैन

सौरव जैन ने 2019 में ​डिजिटल स्कॉलर की नींव रखी। आज यह देश के टॉप 10 डिजिटल डिजिटल मार्केटर हैं। 17 साल की उम्र में एसईओ पेशेवर के रूप में काम शुरु किया था। 

Image credits: Instagram

दीपिंदर गोयल

दीपिंदर गोयल ने ज़ोमैटो की शुरुआत एक वेबसाइट के रूप में की थी। आज बच्चे बच्चे की जुबान पर है। वह देश के सफल कारोबारियों में गिने जाते हैं।

Image credits: Facebook

वरूण अलघ और गजल अलघ

वरुण और ग़ज़ल दोनों ने Mamaearth के 6 से 140 प्रोडक्ट तक विस्तार किया। पिछले कुछ वर्षों में तीन कंपनियों का अधिग्रहण किया और खुद के ब्रांड बनाए हैं।
 

Image credits: Instagram

फाल्गुनी नायर

फाल्गुनी नायर ने नायका की स्थापना की। वह दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में भी शामिल है।

Image credits: Facebook

गिरीश मातृभूमि और शान कृष्णासामी

गिरीश मातृभूमि और शान कृष्णासामी ने फ्रेशवर्क्स की स्थापना 2010 में चेन्नई में की थी। आज 4,300 वर्कर हैं और 76 फीसदी के पास कंपनी में शेयर हैं।

Image credits: Instagram

कभी पंक्चर बनाता था ये लड़का, अब UPSC टॉप कर बना IAS

क़र्ज़ लेकर पढाई की, फिर पहले अटेम्प्ट में क्रैक किया UPPCS-J

80 रुपये से 1600 करोड़ के बिजनेस तक...इनके स्‍वाद का लोहा मानता है देश

पहले अंडा आया या चिकन,शर्ट में हैं कितने बटन- पढ़ें IAS Officer का जवाब