Motivational News

बचपन से ब्लाइंड, PG फिर Govt Job, अब काम ऐसा की बड़े-बड़े हैं मुरीद

Image credits: Facebook

3 साल की उम्र में ब्लाइंडनेस के शिकार

कलबुर्गी, कर्नाटक के रहने वाले दत्तू अग्रवाल 3 साल की उम्र में ही एक भयानक बीमारी की चपेट में आकर ब्लाइंडनेस के शिकार हो गए थे।
 

Image credits: Facebook

इलाज से नहीं हुआ फायदा

दत्तू अग्रवाल को पैरेंट्स ने कई अस्पतालों में दिखाया। पर हर जगह से डॉक्टर्स ने उन्हें जवाब दे दिया। कोई फायदा नहीं हुआ।

Image credits: Facebook

ब्लाइंडनेस की दुनिया में भटकना बनी नियति

दत्तू अग्रवाल की अब ब्लाइंडनेस की दुनिया में भटकना नियति बन गई थी। पर वह परिस्थितियों के आगे झुके नहीं।

Image credits: Facebook

नेत्रहीन लड़कों के स्कूल से हॉयर सेकेंडरी

दत्तू अग्रवाल ने नेत्रहीन लड़कों के स्कूल से हॉयर सेकेंडरी तक पढ़ाई की और फिर ग्रेजुएशन करने कॉलेज गए

Image credits: Facebook

गुलबर्गा यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन

दत्तू अग्रवाल ने गुलबर्गा यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। 

Image credits: Facebook

शिक्षा के जरिए ही कुछ करने का संकल्प

दत्तू अग्रवाल को पता था कि हम शिक्षा के जरिए ही जीवन में कुछ हासिल कर सकते हैं।

Image credits: Facebook

1985 में गवर्नमेंट कॉलेज में बने लेक्चरर

दत्तू अग्रवाल साल 1985 में एक गवर्नमेंट कॉलेज में लेक्चरर के पद पर नियुक्त हुए।

Image credits: Facebook

32 साल तक की नौकरी

दत्तू अग्रवाल ने जूनियर कॉलेज में राजनीति विज्ञान के लेक्चरर के रूप में 32 साल तक नौकरी की।

Image credits: Facebook

मां ने पढ़ा लिखाकर खड़ा किया पैरों पर

दत्तू अग्रवाल की मां ने ही उन्हें पढ़ा लिखाकर पैरों पर खड़ा किया था। उनकी सोशल वर्क में भी रूचि थी।

Image credits: Facebook

सोचा नेत्रहीन लड़कियों कैसे हों इम्पावर?

दत्तू अग्रवाल सोचते थे कि नेत्रहीन लड़के तो किसी तरह पढ़ लेते हैं पर नेत्रहीन लड़कियों का सशक्तिकरण कैसे किया जाए?

Image credits: Facebook

रेजिडेंशियल आवासीय विद्यालय की रखी नींव

मां से इंस्पायर होकर दत्तू अग्रवाल ने नेत्रहीन लड़कियों के लिए कलबुर्गी शहर में 2007 में माथोश्री अंबुबाई रेजिडेंशियल आवासीय विद्यालय की नींव रखी।
 

Image credits: Facebook

ब्लाइंड गर्ल्स को फ्री एजूकेशन-हॉस्टल

दत्तू अग्रवाल के रेजिडेंशियल विद्यालय में 6-18 आयु वर्ग की नेत्रहीन लड़कियों को मुफ्त शिक्षा, प्रशिक्षण के साथ-साथ छात्रावास की सुविधा भी दी जाती है। 

Image credits: Facebook

75 से अधिक ब्लाइंड गर्ल्स को एजूकेशन

दत्तू अग्रवाल के रेजिडेंशियल स्कूल में 75 से अधिक लड़कियां एजूकेशन ले रही हैं।

Image credits: Facebook
Find Next One