गांव के इस लड़के के इनोवेशन मचा रहे धूम...बड़े-बड़े न बना सके ये चीज
Hindi

गांव के इस लड़के के इनोवेशन मचा रहे धूम...बड़े-बड़े न बना सके ये चीज

बचपन से पढ़ाई में तेज
Hindi

बचपन से पढ़ाई में तेज

झारखंड के सरायकेला के बासुरदा गांव के रहने वाले कामदेव पान ने शुरुआती पढ़ाई गांव से ही की। बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे।

Image credits: Facebook
ई-बाइक में तब्दील कर दी साइकिल
Hindi

ई-बाइक में तब्दील कर दी साइकिल

कामदेव पान का स्कूल काफी दूर था। इसलिए उन्होंने साइकिल को ही ई-बाइक में तब्दील कर दिया।

Image credits: Facebook
गांव वालों को बनाकर दी 50-60 ई-बाइक
Hindi

गांव वालों को बनाकर दी 50-60 ई-बाइक

कामदेव पान ने गांव वालों को भी 50 से 60 ई-बाइक बनाकर दी। 

Image credits: Facebook
Hindi

2017 में मिली पहचान

कामदेव पान को सोशल मीडिया के जरिए 2017 में बाजार में पहचान मिली। बाइक के आर्डर मिलने शुरु हुए।

Image credits: Facebook
Hindi

600 ई-बाइक बेच चुके हैं कामदेव पान

कामदेव पान अब तक देश भर में 600 ई बाइक बेच चुके हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

26 लाख के पैकेज पर किया काम

कामदेव पान ने आर्थिक संकट दूर करने के लिए एक नामी गिरामी कम्पनी में सालाना 26 लाख के पैकेज पर काम भी किया।

Image credits: Facebook
Hindi

वापस आकर जुट गए इनोवेशन में

कामदेव पान साल से डेढ़ साल तक नौकरी करने के बाद फिर वापस आएं और इनोवेशन में जुट गए। 

Image credits: Facebook
Hindi

ड्रोन कार बना रहे हैं कामदेव पान

झारखंड के कामदेव पान ड्रोन कार बना रहे हैं। उनका कहना है कि ये कॉमर्शियल यूज में आ सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

2025 में बाजार में लाएंगे ड्रोन कार

कामदेव पान का कहना है कि 2025 तक उनकी ड्रोन कार मार्केट में आ जाएगी।

Image credits: Facebook

बिहार का हरिओम नारायण 19 की उम्र में कैसे बन गया स्नैक मैन?

IIT से पढ़ा ये लड़का हर दिन कमाता है 72 लाख रु.

इस बेटी को सैल्यूटः अंकिता श्रीवास्तव ने मां को दिया 74% लिवर लेकिन..

ये हैं 59900 करोड़ की कंपनी के चेयरमैन, रोजाना कमाते हैं 27 लाख