Motivational News

बिना जूतों के दौड़ने वाले इबरार ने जीत लिया जहां

Image credits: our own

बचपन से ही खेल में थी रूचि

प्रतापगढ़ के संग्रामपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद इबरार की बचपन से ही खेल में रूचि थी। बिना जूतों के ही वह लांग जम्प और रनिंग करते थे। 
 

Image credits: our own

गांव से शुरुआत कर स्टेट लेबल के खिलाड़ी बने

गांव में नागपंचमी पर होने वाले खेलों से शुरुआत की और जिले के स्टेडियम में ट्रायल दिया तो स्टेट लेबल के खिलाड़ी बनें। 

Image credits: our own

पिता ने कहा-चलानी पड़ेगी टैक्सी

इबरार ने साल 2006 में हाईस्कूल पास की। घर की स्थिति बेहद खराब थी। वालिद ने स्पष्ट कर दिया कि यदि नौकरी नहीं मिली तो टैक्सी चलानी पड़ेगी। 
 

Image credits: Facebook

एयरफोर्स में बन गए एयरक्राफ्ट मैन

एयरफोर्स में वैकेंसी निकली थी तो इबरार ट्रायल देने चले गए। उसी साल एयरफोर्स में एयरक्राफ्ट मैन की जॉब मिल गई। 

Image credits: Facebook

साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल

इबरार ने विदेशों में भी जाकर मेडल जीता। साउथ एशियन गेम्स (ढाका) में गोल्ड मेडल, इंडियन इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (ईरान) में नेशनल रिकार्ड बनाया। 

Image credits: our own

ईरान में ब्रान्ज मेडल झटका

एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैम्पिय​नशिप ईरान में ब्रान्ज मेडल जीता। वर्ल्ड मिलिट्री चैम्पियनशिप (ग्रीस) में शामिल हुए। 

Image credits: our own

गांव के बच्चों को भी करते रहे प्रोत्साहित

इबरार ने गांव के बच्चों को भी खेल के लिए प्रोत्साहित करते रहे। उसका फायदा मिला। संग्रामपुर गांव से एशिया लेबल तक के प्लेयर निकल रहे हैं। 

Image credits: our own

62 मेडल जीत चुके हैं गांव से निकले खिलाड़ी

अब तक गांव से निकले खिलाड़ी स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल लेबल पर 62 मेडल जीत चुके हैं।

Image credits: our own

खेल में रूचि रखने वाले बच्चों का मार्गदर्शन भी करते हैं इबरार

Image credits: our own

बिहार की रक्षा ने कबाड़ 'डबल डेकर' बस को बना दिया कैफ़े

खूबसूरत सिमरन गुप्ता मॉडलिंग छोड़ कैसे बन गई 'मॉडल चाय वाली'

रिक्शा चलाक दिलखुश कुमार कैसे बने RodBez के CEO, टीम में IIT-IIM वाले

पढ़ें 8वीं पास फैशन डिजाइनर रूमा देवी का इंडिया से अमेरिका तक का सफर