IAS बनने का ऐसा जुनून, जॉब-MBA पढ़ाई छोड़ी,  घर से तैयारी कर बनीं अफसर
Hindi

IAS बनने का ऐसा जुनून, जॉब-MBA पढ़ाई छोड़ी, घर से तैयारी कर बनीं अफसर

घर से प्रिपरेशन कर क्रैक किया यूपीएससी
Hindi

घर से प्रिपरेशन कर क्रैक किया यूपीएससी

ओडिशा की बारीपदा निवासी आयुषी प्रधान ने घर से प्रिपरेशन कर यूपीएससी क्रैक किया। आईएएस बनने का जुनून ऐसा कि प्राइवेट जॉब और एमबीए की पढ़ाई तक छोड़ दी। जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी।
 

Image credits: Instagram
बारीपदा से 10वीं तक पढ़ाई
Hindi

बारीपदा से 10वीं तक पढ़ाई

आयुषी के पिता बैंककर्मी और मां हाउसवाइफ हैं। बारीपदा के सेंट ऐन्स कॉन्वेंट स्कूल से 10वीं और भुवनेश्वर के मदर्स पब्लिक स्कूल से 12वीं की। 

Image credits: Instagram
भुवनेश्वर से इंजीनियरिंग
Hindi

भुवनेश्वर से इंजीनियरिंग

आयुषी ने भुवनेश्वर के सीईटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री ली। फिर प्राइवेट जॉब के साथ एमबीए की तैयारी करने लगीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

26 साल की उम्र में 3 अटेम्पट

आयुषी ने 26 साल की उम्र में यूपीएससी के 3 अटेम्पट दिए। पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंची। दूसरे प्रयास में 334वीं रैंक मिली। यूपीएससी 2023 में 36वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनीं।

Image credits: Instagram
Hindi

आयुषी प्रधान ने कैसे की तैयारी?

उन्होंने नौकरी-एमबीए छोड़ घर से तैयारी। विषय से जुड़े वीडियोज़ देखे-नोट्स बनाए। ऑनलाइन मेंन्टॉरशिप ली। टेस्ट सीरीज-प्रीवियस ईयर्स के पेपर्स सॉल्व किए। रिवर्स लर्निंग को महत्व दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

कॅरियर में लिया बड़ा रिस्क

आयुषी ने बड़ा रिस्क लिया। एक समय सेल्फ डाउट्स की वजह से तैयारी छोड़ने का मन बनाया था। पर हिम्मत नहीं हारी। 

Image credits: Instagram
Hindi

एक समय लगा यह आप्शन उनके लिए नहीं

तैयारी के दरम्यान एक बार आयुषी को लगा कि यह विकल्प उनके लिए नहीं है। वह कहती हैं कि तैयारी के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखें और अपना सौ फीसदी दें। 

Image credits: Instagram

पुलिस इंस्पेक्टर मां की बेटी बनी नेवी में सब लेफ्टिनेंट- किया ये त्याग

वर्ल्ड टॉप 10 अमीर भारतीय, मुकेश अंबानी से लेकर बिड़ला तक

Success Tips: ये 5 हैबिट्स दूसरों से बनाती हैं अलग, सक्सेस में मददगार

रियल ​हीरो: 669 बच्चों को बचाया, 49 साल तक रहा राज, ऐसे खुला