Motivational News
ओडिशा की बारीपदा निवासी आयुषी प्रधान ने घर से प्रिपरेशन कर यूपीएससी क्रैक किया। आईएएस बनने का जुनून ऐसा कि प्राइवेट जॉब और एमबीए की पढ़ाई तक छोड़ दी। जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी।
आयुषी के पिता बैंककर्मी और मां हाउसवाइफ हैं। बारीपदा के सेंट ऐन्स कॉन्वेंट स्कूल से 10वीं और भुवनेश्वर के मदर्स पब्लिक स्कूल से 12वीं की।
आयुषी ने भुवनेश्वर के सीईटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री ली। फिर प्राइवेट जॉब के साथ एमबीए की तैयारी करने लगीं।
आयुषी ने 26 साल की उम्र में यूपीएससी के 3 अटेम्पट दिए। पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंची। दूसरे प्रयास में 334वीं रैंक मिली। यूपीएससी 2023 में 36वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनीं।
उन्होंने नौकरी-एमबीए छोड़ घर से तैयारी। विषय से जुड़े वीडियोज़ देखे-नोट्स बनाए। ऑनलाइन मेंन्टॉरशिप ली। टेस्ट सीरीज-प्रीवियस ईयर्स के पेपर्स सॉल्व किए। रिवर्स लर्निंग को महत्व दिया।
आयुषी ने बड़ा रिस्क लिया। एक समय सेल्फ डाउट्स की वजह से तैयारी छोड़ने का मन बनाया था। पर हिम्मत नहीं हारी।
तैयारी के दरम्यान एक बार आयुषी को लगा कि यह विकल्प उनके लिए नहीं है। वह कहती हैं कि तैयारी के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखें और अपना सौ फीसदी दें।