पहले अंडा आया या चिकन,शर्ट में हैं कितने बटन- पढ़ें IAS Officer का जवाब
Hindi

पहले अंडा आया या चिकन,शर्ट में हैं कितने बटन- पढ़ें IAS Officer का जवाब

डॉक्टर तनु जैन 2014 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं
Hindi

डॉक्टर तनु जैन 2014 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं

तनु जैन के पिता आकाश जैन बिजनसमैन थे, जबकि मां अर्पिता होम मेकर थीं । 

Image credits: our own
दिल्ली में हुई तनु जैन की प्राइमरी एडुकेशन
Hindi

दिल्ली में हुई तनु जैन की प्राइमरी एडुकेशन

तनु जैन पढ़ाई-लिखाई में एवरेज थीं। उन्हें स्पोर्ट्स में ज्यादा थी। डॉ. तनु की स्कूलिंग दिल्ली के श्रीनिवासपुरी  कैम्ब्रिज स्कूल से हुई।

Image credits: our own
मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज से तनु जैन ने किया BDS
Hindi

मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज से तनु जैन ने किया BDS

डॉक्टर तनु जैन वैसे तो डेंटिस्ट थीं लेकिन डॉक्टर बनकर संतुष्ट नहीं थी, इसलिए उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी। 

Image credits: our own
Hindi

महज़ 2 महीनों की तैयारी में तनु जैन ने UPSC प्रीलिम्स पास कर ली

 तनु जैन हर बार प्रीलिम्स पास कर लेती थीं. UPSC Interview राउंड तक वह 4 बार गईं, लेकिन मुख्य परीक्षा में फेल हो गयीं । 

Image credits: our own
Hindi

IAS Officer वात्सल्य पंडित ने तनु को किया सपोर्ट

 IAS Officer वात्सल्य के सपोर्ट से 2014 में  तीसरे अटेंप्ट में तनु जैन ने 648वीं रैंक से UPSC क्रैक किया ।    

Image credits: our own
Hindi

तनु जैन और वातसल्य पंडित ने किया शादी

आगे चल कर वात्सल्य पंडित और तनु जैन ने शादी कर ली, दोनों का राजवर्धन नाम का दो साल का एक बेटा है।   

Image credits: our own
Hindi

तनु जैन की पहली पोस्टिंग हुई सशस्त्र बल मुख्यालय में

IAS Officer बनने के बाद तनु जैन को सशस्त्र बल मुख्यालय सेवा में पोस्टिंग मिली लेकिन बाद में उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी।  

Image credits: our own
Hindi

तनु जैन ने खोला Tathastu-IAS कोचिंग

तनु जैन ने दिल्ली में Tathastu-IAS नामक आईएएस कोचिंग की स्थापना की है, वहीं  रील्स व शॉर्ट वीडियो के जरिए तनु UPSC के उम्मीदवारों को टिप्स देती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

सोशल मीडिया पर हैं तनु के लाखों फॉलोवर

तनु जैन सोशल मीडिया पर  काफी लोकप्रिय हैं, Instagram  पर उनके 100K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 

Image credits: our own
Hindi

पहले अंडा आया या चिकन,शर्ट में हैं कितने बटन?

इस सवाल के जवाब में  तनु जैन ने कहा UPSC पैनल इस तरह के सवाल नहीं पूछता

Image credits: our own

35 कम्पनियों में नो एंट्री, अब सैलरी 1.9 Cr-कभी देखा है ऐसा स्‍ट्रगल

टैक्सी ड्राइवर की अभद्रता ने बना दिया करोड़ों की कम्पनी का मालिक

ये हैं देश की 5 सफल महिलाएं, किस बिजनेस में चलता है इनका सिक्‍का

पिता सरहद पर देश की रक्षा करता है, बेटी ने देश के लिए छोड़ा Switzerland