Motivational News
तनु जैन के पिता आकाश जैन बिजनसमैन थे, जबकि मां अर्पिता होम मेकर थीं ।
तनु जैन पढ़ाई-लिखाई में एवरेज थीं। उन्हें स्पोर्ट्स में ज्यादा थी। डॉ. तनु की स्कूलिंग दिल्ली के श्रीनिवासपुरी कैम्ब्रिज स्कूल से हुई।
डॉक्टर तनु जैन वैसे तो डेंटिस्ट थीं लेकिन डॉक्टर बनकर संतुष्ट नहीं थी, इसलिए उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी।
तनु जैन हर बार प्रीलिम्स पास कर लेती थीं. UPSC Interview राउंड तक वह 4 बार गईं, लेकिन मुख्य परीक्षा में फेल हो गयीं ।
IAS Officer वात्सल्य के सपोर्ट से 2014 में तीसरे अटेंप्ट में तनु जैन ने 648वीं रैंक से UPSC क्रैक किया ।
आगे चल कर वात्सल्य पंडित और तनु जैन ने शादी कर ली, दोनों का राजवर्धन नाम का दो साल का एक बेटा है।
IAS Officer बनने के बाद तनु जैन को सशस्त्र बल मुख्यालय सेवा में पोस्टिंग मिली लेकिन बाद में उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी।
तनु जैन ने दिल्ली में Tathastu-IAS नामक आईएएस कोचिंग की स्थापना की है, वहीं रील्स व शॉर्ट वीडियो के जरिए तनु UPSC के उम्मीदवारों को टिप्स देती हैं।
तनु जैन सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं, Instagram पर उनके 100K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
इस सवाल के जवाब में तनु जैन ने कहा UPSC पैनल इस तरह के सवाल नहीं पूछता