IIT Kanpur की पूर्व छात्रा प्रियंका गुप्ता ने MNC की कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर फिटनेस कोच का कॅरियर शुरू किया।
वह कहती हैं कि आईआईटी के मेरे साथी ग्रेजुएट होने के बाद फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए काम करने लगे।
प्रियंका के कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी थी। 5 साल बाद जब काम से ब्रेक लिया तो यह नहीं पता था कि फूड डिलीवरी का बिजनेस कैसे शुरू करूंगी।
उस काम के लिए पर्याप्त हिम्मत नहीं जुटा पाई और 9 से 5 तक की नौकरी करने लगी।
साल 2012 में पहला स्टार्टअप इंडिया बुक स्टोर लॉन्च किया। अच्छी खासी जॉब छोड़कर बड़ा रिस्क लिया। वह भी तब जब साथ के लोग मोटी सैलरी वाली जॉब का पीछा कर रहे थे।
फिलहाल कुछ ही समय बाद उन्होंने फिटनेस कोच का कॅरियर अपनाया और अपने जुनून को पूरा करने में जुटी हैं।
कॉर्पोरेट जॉब में मिलने वाली मोटी सैलरी से लेकर सपनों को पूरा करने तक की उनकी यात्रा साहस और दृढ़ विश्वास से भरी हुई है।