Success Story: IIT से पढ़ाई-MNC की जॉब, अब ऐसे पूरा कर रहीं जुनून
Hindi

Success Story: IIT से पढ़ाई-MNC की जॉब, अब ऐसे पूरा कर रहीं जुनून

आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट
Hindi

आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट

IIT Kanpur की पूर्व छात्रा प्रियंका गुप्ता ने MNC की कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर फिटनेस कोच का कॅरियर शुरू किया।

Image credits: Instagram
आईआईटी के साथी पैसों के लिए करने लगे काम
Hindi

आईआईटी के साथी पैसों के लिए करने लगे काम

वह कहती हैं कि आईआईटी के मेरे साथी ग्रेजुएट होने के बाद फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए काम करने लगे।

Image credits: Instagram
5 साल बाद लिया काम से ब्रेक
Hindi

5 साल बाद लिया काम से ब्रेक

प्रियंका के कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी थी। 5 साल बाद जब काम से ब्रेक लिया तो यह नहीं पता था कि फूड डिलीवरी का बिजनेस कैसे शुरू करूंगी। 
 

Image credits: Instagram
Hindi

साहस नहीं जुटा पाईं तो फिर नौकरी

उस काम के लिए पर्याप्त हिम्मत नहीं जुटा पाई और 9 से 5 तक की नौकरी करने लगी।
 

Image credits: Instagram
Hindi

2012 में पहला स्टार्टअप

साल 2012 में पहला स्टार्टअप इंडिया बुक स्टोर लॉन्च किया। अच्छी खासी जॉब छोड़कर बड़ा रिस्क लिया। वह भी तब जब साथ के लोग मोटी सैलरी वाली जॉब का पीछा कर रहे  थे।

Image credits: Instagram
Hindi

अब फिटनेस कोच का कॅरियर

फिलहाल कुछ ही समय बाद उन्होंने फिटनेस कोच का कॅरियर अपनाया और अपने जुनून को पूरा करने में जुटी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साहस और दृढ़ विश्वास से भरी है यात्रा

कॉर्पोरेट जॉब में मिलने वाली मोटी सैलरी से लेकर सपनों को पूरा करने तक की उनकी यात्रा साहस और दृढ़ विश्वास से भरी हुई है। 

Image credits: Instagram

पोलियोग्रस्त पिता-गृहणी मां के बेटे को बहन ने इसलिए बनाया शतरंज बादशाह

IIT-IIM से नहीं...5 बार UPSC में फेलियर, 6th अटेम्पट में ऐसे बनीं IAS

कभी चॉल में रहता था परिवार, अब अमीरी में मुकेश अंबानी से आगे

प्रोफेशनल्स के लिए स्वामी विवेकानंद के 10 इंस्पिरेशनल कोट्स, अनमोल हैं