Motivational News

AI: जिसके पास सोने को नहीं थी चारपाई-आज है वो दुनिया का सबसे महंगा CEO

Image credits: Facebook

Google के CEO क्यों देते हैं AI को महत्व?

Google के CEO सुन्दर पिचाई कंपनी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बहुत महत्व देते हैं। वो न सिर्फ यूजर्स के लिए बल्कि अपने बच्चों की पढ़ाई में भी AI का इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: Facebook

बच्चों की पढ़ाई में करते हैं AI का प्रयोग

Bloomberg को दिए इंटरव्यू में सुंदर पिचाई ने बताया कि वो अपने बच्चों की पढ़ाई में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करते हैं। उनके होमवर्क में Google Lens की मदद लेते हैं।

Image credits: Facebook

12 जुलाई को चेन्नई में हुआ था सुंदर पिचाई का जन्म

गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक के CEO सुंदर पिचाई अमेरिका की कॉरपोरेट दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एग्जीक्यूटिव हैं। उनका जन्म चेन्नई में 12 जुलाई 1972 को हुआ। 

Image credits: Facebook

भाई के साथ फर्श पर सोते थे सुंदर पिचाई

उनके पिता ब्रिटिश कंपनी जीईसी में इंजीनियर थे। 2 कमरों के मकान में वो छोटे भाई के साथ ड्राइंग रूम की फर्श पर सोते थे। घर में न तो टीवी थी, न कार। पिचाई का बचपन संघर्षों में गुजरा।

Image credits: Facebook

महज 17 साल की उम्र में क्रैक किया IIT

अभाव में ही पिचाई ने मात्र 17 साल की उम्र में IIT का इंट्रेंस एग्जाम क्रैक कर खड़गपुर में दाखिला लिया। हमेशा टॉपर रहे पिचाई छात्रवृत्ति लेकर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका गए।
 

Image credits: Facebook

पिता ने 1 साल की कमाई से खरीदा था एयरोप्लेन का टिकट

पिचाई ने इंटरव्यू में बताया कि पढ़ाई के लिए जब उन्होंने अमेरिका आने का फैसला किया तो वह आसान नहीं था। उस वक्त उनके पिता ने अपनी सालभर की सैलरी देकर हवाई जहाज की टिकट खरीदी थी।

Image credits: Facebook

ISD कॉल का चार्ज ज्यादा होने की वजह से नहीं कर पाते थे बात

जब वह अमेरिका पहुंचे तो ISD कॉल का चार्ज 2 डॉलर प्रति मिनट था। जिसकी वजह से वह अपने घर पर बात तक नहीं कर पाते थे। जिंदगी में उन्होंने पहली बार कंप्यूटर अमेरिका में ही देखा था।

Image credits: Facebook

2019 में बने गूगल के CEO

सुंदर पिचाई ने मटेरियल इंजीनियर के रूप में काम शुरू किया। वर्ष 2004 में मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव के रूप में गूगल में शामिल हुए। 2019 में उन्हें गूगल-अल्फाबेट कंपनी का CEO बनाया गया।

Image credits: Facebook

आज हैं दुनिया के सबसे महंगे CEO

आज पिचाई दुनिया के सबसे महंगे CEO हैं। पिछले साल 22.6 करोड़ डॉलर की सैलरी पाने वाले पिचाई को प्रतिदिन 5,16,27,161 रुपये मिले थे। उनकी नेटवर्थ करीब 5400 करोड़ रुपये आंकी गई है।
 

Image credits: Facebook

र​वींद्रनाथ टैगोर के 10 इंस्पिरेशनल कोट्स आपके जीवन में लाएंगे बदलाव

UPSC पास किए बिना बना IAS: अनाथालय में पला, क्लीनर से हॉकर तक नौकरी

UPSC में 7 बार फेल: कभी तोड़े पत्थर, कॉन्‍स्‍टेबल बने, ऐसे सक्‍सेस

कौन हैं रिशद नौरोजी? जो गोदरेज परिवार को गिफ्ट करेंगे 7000 Cr के शेयर