Motivational News

मनोज कुमार शर्मा 12वीं में हुए फेल, ​फिर कैसे बन गए IPS

Image credits: Facebook

UPSC देश का सबसे कठिन एग्जाम

यूपीएससी का एग्जाम देश का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है। मुट्ठी भर छात्र चयनित होते हैं। हर साल हजारों छात्रों को निराशा होती है।
 

Image credits: Facebook

मुश्किलों भरा था IPS बनने का सफर

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के आईपीएस बनने का सफर मुश्किलों भरा था। पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

Image credits: Facebook

12वीं में फेल होने के बाद चलाया ऑटो

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले मनोज कुमार शर्मा 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर पाए तो अपने भाई के साथ मिलकर ऑटो चलाया।

Image credits: Facebook

कैसे लिया सिविस सर्विस में जाने का फैसला?

एक बार पुलिस ने ऑटो पकड़ लिया तो उसे छुड़ाने के लिए एसडीएम के पास गए। अपनी बात तो नहीं कह पाए, पर एसडीएम बनने की तैयारी के बारे में पूछ लिया और फिर तैयारी का मन बना लिया।

Image credits: Facebook

भिखारियों के पास सोए

ग्वालियर में टेंपो चलाने के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि रहने के लिए घर नहीं था। इस वजह से भिखारियों के पास भी सोना पड़ा।

Image credits: Facebook

लाइब्रेरी में चपरासी बने

मनोज शर्मा ने आर्थिक समस्या दूर करने के लिए एक लाइब्रेरी में काम किया। लाइब्रेरियन कम चपरासी के रूप में अपनी सेवाएं दी। 

Image credits: Getty

किताबें पढ़कर हुए मोटिवेट

लाइब्रेरी में कई विचारकों को पढ़ा तो लगा कि एसडीएम से भी बड़ा एग्जाम दिया जा सकता है।

Image credits: Getty

गर्लफ्रेंड ने दिया साथ

12वीं क्लास में श्रद्धा से प्यार करने वाले मनोज ने उन्हें प्रपोज किया और कहा कि तुम हां कह दो तो पूरी दुनिया को पलट दूंगा। श्रद्धा भी राजस्व सेवा की अधिकारी हैं।

Image credits: Facebook

कड़ी मेहनत कर बनें IPS

मनोज कुमार शर्मा ने कड़ी मेहनत कर यूपीएससी एग्जाम दिया। पहले तीन अटेम्पट में असफल रहें। चौथे अटेम्पट में आईपीएस अफसर बनें।
 

Image credits: Facebook

मनोज की जर्नी पर 12वीं फेल किताब भी

अनुराग पाठक ने आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की जर्नी पर बेस्ड '12वीं फेल' किताब भी लिखी है।

Image credits: Twitter

कूड़ा बीना, नशा किया-जेल गए,अब स्लम बच्चों को शिक्षा दे रहे देव प्रताप

बलवंत पारेख: कैसे बनें Peon से Fevicol Man 

मुश्किलों को हरा कर यूपी के एक छोटे शहर का लड़का कैसे बना IAS

लंदन की जॉब छोड़ IAS बनीं हरि चंदना, दूसरे प्रयास में क्रैक किया UPSC