Motivational News
शिशिर यादव को पहले ही अटेम्पट में यूपीपीसीएस जे के एग्जाम में सफलता मिली है।
शिशिर यादव के घर में लॉ को लेकर पॉजिटिव माहौल था। वहीं से उनकी जर्नी की शुरुआत हुई।
शिशिर के पिता कृपाशंकर यादव और मां शकुंतला यादव दोनों एडवोकेट हैं।
शिशिर ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से साल 2020 में बीए एलएलबी की डिग्री ली और एलएलएम की पढ़ाई करने लगें।
शिशिर ने बीए एलएलबी के पांचवें साल से ही यूपीपीसीएस जे एग्जाम की तैयारी शुरु कर दी।
शिशिर को फैमिली और दोस्तों का सपोर्ट मिला। जिससे वह कठिनाइयों से उबरकर मजबूत बनें।
शिशिर से इंटरव्यू में पूछा गया था कि आप एलएलएम कर रहे हैं तो फिर टीचिंग की तरफ क्यों नहीं जाते हैं?
शिशिर ने इंटरव्यू बोर्ड को जवाब देते हुए कहा कि मेरी रूचि है कि मैं ज्यूडिशियरी को सर्व करूं।