Motivational News

शिशिर यादव ने कैसे हासिल की UPPCS-J में 2nd रैंक

Image credits: our own

पहले अटेम्पट में मिली सफलता

शिशिर यादव को पहले ही अटेम्पट में यूपीपीसीएस जे के एग्जाम में सफलता मिली है। 
 

Image credits: Facebook

घर के पाजिटिव माहौल से शुरु हुई PCS-J की जर्नी

शिशिर यादव के घर में लॉ को लेकर पॉजिटिव माहौल था। वहीं से उनकी जर्नी की शुरुआत हुई।

Image credits: our own

मां और पिता दोनों एडवोकेट

शिशिर के पिता कृपाशंकर यादव और मां शकुंतला यादव दोनों एडवोकेट हैं।

Image credits: our own

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी

शिशिर ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से साल 2020 में बीए एलएलबी की डिग्री ली और एलएलएम की पढ़ाई करने लगें।

Image credits: Facebook

पढ़ाई के पांचवें साल से शुरु कर दी तैयारी

शिशिर ने बीए एलएलबी के पांचवें साल से ही यूपीपीसीएस जे एग्जाम की तैयारी शुरु कर दी।

Image credits: Getty

फैमिली-दोस्तों का मिला सपोर्ट

शिशिर को फैमिली और दोस्तों का सपोर्ट मिला। जिससे वह कठिनाइयों से उबरकर मजबूत बनें।

Image credits: Getty

इंटरव्यू में पूछा गया था ये सवाल

शिशिर से इंटरव्यू में पूछा गया था कि आप एलएलएम कर रहे हैं तो फिर टीचिंग की तरफ क्यों नहीं जाते हैं?

Image credits: Getty

शिशिर ने दिया था ये जवाब

शिशिर ने इंटरव्यू बोर्ड को जवाब देते हुए कहा कि मेरी रूचि है कि मैं ज्यूडिशियरी को सर्व करूं।

Image credits: Getty
Find Next One