Motivational News
कानपुर की निशी गुप्ता ने यूपीपीसीएस-जे टॉप कर इतिहास रच दिया है।
प्रयागराज के शिशिर यादव ने यूपीपीसएस-जे एग्जाम में दूसरी रैंंक हासिल की है।
शिशिर यादव के पिता कृपाशंकर यादव और मां शकुंतला देवी वकील हैं।
कासगंज की रश्मि सिंह ने पहले ही प्रयास में PCS J में तीसरी रैंक हासिल की है।
स्नेहिल कुंवर सिंह को यूपीपीसीएस-जे एग्जाम में चौथी रैंक मिली है।
स्नेहिल कुंवर सिंह के पिता यूनियन बैंक आफ इंडिया, गाजीपुर में उप क्षेत्रीय प्रबंधक हैं।
जाह्नवी को UPPCS-J की परीक्षा में पांचवीं रैंक मिली है।
जाह्नवी का पूर्व में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर चयन हुआ था।
UPPCS-J में 2nd टॉपर शिशिर यादव की सफलता की कहानी
इन 8 सवालों का जवाब देकर UPPCS J की 5th टॉपर बनी जाह्नवी
UPPCS J टॉप करने वाली कानपुर की बेटी निशि गुप्ता का Exclusive इंटरव्यू
10 साल मुंबई मे काम न मिला, फिर जॉन अब्राहम बने good luck