Motivational News
विवेक गुप्ता और अभय हंजुरा की सक्सेस स्टोरी मिसाल है। दोनों ने स्टार्टअप शुरू कर शिखर तक पहुंचाया। कम समय में हजारो करोड़ की कम्पनी खड़ी कर दी।
दोनों दोस्तों ने 'लिशियस' नाम से कम्पनी शुरू करने के लिए हाई सैलरी वाली कॉर्पोरेट जॉब छोड़ दी।
'लिशियस' रेडी-टू-कुक और रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट्स बेचती है। इसके अलावा फ्रेश मीट और सीफूड में भी डील करती है।
विवेक ने सीए की पढ़ाई करने के बाद वेंचर कैपिटल फर्म में 10 साल नौकरी की। अभय ने बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई की।
दोनों की पहली मुलाकात अपनी अपनी कम्पनी के प्रतिनिधि के रूप में हुई। दोनों को एक दूसरे के अंदर खुद का काम शुरू करने का जुनून महसूस हुआ।
दोनों दोस्तों ने साल 2015 में लिशियस शुरू कर दी। पहले साल 3 करोड़ रुपये टर्नओवर था। 2021 में कंपनी की वैल्यूशन करीबन 12,180 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
लिशियस का मुख्यालय बेंगलुरु में है। आज कोलकाता, पुणे, मुंबई समेत देश के कई शहरों में काम कर रही है।
कभी साइकिल से बेचते थे सामान, अब 23000 Cr टर्नओवर, दिग्गजों में शुमार
सफलता पर सुंदर पिचाई के 10 इंस्पिरेशनल कोट्स, लाइफ में आएंगे काम
UPSC क्रैक कर IAS बनने में ये टिप्स मददगार, 12वीं से करें ये काम
IAS-IPS नहीं इस फील्ड में जाना चाहती हैं UBSE 2024 टॉपर प्रियांशी