Motivational News

कभी साइकिल से बेचते थे सामान, अब 23000 Cr टर्नओवर, दिग्‍गजों में शुमार

Image credits: Social Media

आ​र्थिक दिक्कतों के बीच एजूकेशन

गुजरात के रहने वाले किसान के बेटे करसनभाई पटेल ने आर्थिक दिक्कतों के बीच अपनी पढ़ाई पूरी की। 

Image credits: Social Media

बिजनेस के लिए छोड़ी लैब टेक्निशियन की जॉब

केमिस्ट्री में एजूकेशन की वजह से उन्हें एक सरकारी लैब में टेक्निशियन की नौकरी मिल गई। पर वह अपना बिजनेस शुरू करना चाहते थे। इसलिए गवर्नमेंट जॉब छोड़ दी।

Image credits: Social Media

बाजार की कमी समझी और निकाला सस्ता डिटर्जेंट पाउडर

करसनभाई पटेल ने बाजार की नब्ज पकड़ी। देखा कि लोग महंग डिटर्जेंट पाउडर नहीं खरीद सकते। इसलिए किफायती दाम में डिटर्जेंट पाउडर बाजार में लाए।

Image credits: Social Media

15 हजार लोन से शुरू किया काम

करसनभाई ने बिजनेस शुरू करने के लिए 15,000 रुपये लोन लिया। घर के पीछे की जगह से काम शुरू किया। डिटर्जेंट पाउडर का नाम निरमा रखा।

Image credits: Social Media

साइकिल पर घर-घर बेचा डिटर्जेंट पाउडर

उन्होंने अपनी कम्पनी खड़ी करने के लिए साइकिल से घर-घर जाकर डिटर्जेंट पाउडर बेचा। वह इतना लोक​प्रिय हुआ कि एक छोटी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट किराए पर लेकर काम बढ़ाया।
 

Image credits: Social Media

देश का जाना-माना नाम, 18 हजार वर्कर

अब निरमा देश का जाना-माना नाम बन गया है। कम्पनी में 18,000 वर्कर हैं। फोर्ब्स 2024 अरबपतियों की लिस्ट में हैं। साबुन, ब्यूटी, पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाते हैं। 23000 Cr टर्नओवर है।

Image credits: Social Media

सफलता पर सुंदर पिचाई के 10 इंस्पिरेशनल कोट्स, लाइफ में आएंगे काम

UPSC क्रैक कर IAS बनने में ये टिप्‍स मददगार, 12वीं से करें ये काम  

IAS-IPS नहीं इस फील्ड में जाना चाहती हैं UBSE 2024 टॉपर प्रियांशी

हिंदी माध्यम से UPSC इंटरव्यू में पूछे गए ये चौंकाने वाले सवाल