Motivational News

9 बिजनेस फेल हुआ तो डिप्रेशन में चले गए, अब नेटवर्थ 16713 Cr रुपए

Image credits: x

20 साल की उम्र में बिहार छोड़ आएं मुंबई

पटना के रहने वाले अनिल अग्रवाल ने 20 साल की उम्र में बिहार छोड़कर सिर्फ एक टिफिन बॉक्स लेकर मुंबई आए थे। 
 

Image credits: x

कबाड़ के धंधे से कारोबार

अनिल अग्रवाल ने मुंबई में आकर पहली बार डबल डेकर बस और टैक्सी देखी। साल 1970 में कबाड़ के कारोबार की शुरुआत की।

Image credits: x

1976 में केबल कंपनी खरीदा

अनिल अग्रवाल ने साल 1976 में शमशेर स्टर्लिंग केबल कंपनी खरीद डाली पर धंधा नहीं चला। 
 

Image credits: x

सैलरी देने तक के पैसे बचे नहीं

हालत यह हो गई कि उनके पास कर्मचारियों को सैलरी देने तक के पैसे नहीं बचे थे।

Image credits: x

शुरु किए 9 अलग-अलग बिजनेस, सब फेल

अनिल अग्रवाल ने उसके बाद 9 अलग-अलग बिजनेस की शुरुआत की। पर किसी में सफलता नहीं मिली।

Image credits: x

संघर्ष में बिताए 20-30 साल, डिप्रेशन में रहे

अनिल अग्रवाल ने शुरुआती 20-30 साल संघर्ष में बिताए। कई साल तक डिप्रेशन में भी रहे। लगातार कोशिश के बाद भी उन्हें सक्सेस नहीं मिली।

Image credits: x

1980 में खरीदी स्टरलाइट इंडस्ट्रीज

अनिल अग्रवाल ने 1980 में स्टरलाइट इंडस्ट्री खरीदी। 1990 में कॉपर रिफाइंड का काम शुरु किया।

Image credits: x

कॉपर रिफाइन की पहली कम्पनी

अनिल अग्रवाल की स्टरलाइट देश की पहली निजी कम्पनी थी, जो कॉपर रिफाइन करती थी। उसके बाद वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए।

Image credits: x

नेटवर्थ 16713 Cr रुपए

अब उनकी कम्पनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के देश भर में लगभग 64 हजार कर्मचारी और कॉन्ट्रैक्टर्स हैं। उनकी कुल संपत्ति 16713 करोड़ रुपये है।

Image credits: x

सुनिए दूधिए की बेटी के IAS बनने की कहानी 

हाई सैलरी वाली जॉब छोड़ 2 बार UPSC में फेलियर, ऐसे आई 6वीं रैंक

नौकरी के लिए खाई ठोकरें,अब 800 करोड़ की कंपनी की मालकिन बनी ये महिला

ब्यूटी विद ब्रेन हैं ये IPS अधिकारी, फिल्मों में भी किया काम