Motivational News
राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाली सोहानी कुमारी जब 5 साल की थीं तो उनके पिता की मौत हो गई। मां ने मजदूरी करके पढ़ाया।
सोहानी ने 8वीं तक गांव में पढ़ाई की। बड़ी बहन एएनएम बनीं तो परिवार की माली हालत सुधरी। बड़ी बहन के साथ बालोतरा गईं।
सोहानी ने पढ़ाई के साथ एक एनजीओ में काम करना शुरु किया। हर महीने 15 हजार रुपये की कमाई होती थी।
सोहानी कुमारी कंप्यूटर और ब्यूटी पॉर्लर का कोर्स करने के बाद गांव वापस चली गईं।
घर वालों ने पढ़ाई पूरी होने का हवाला देकर शादी कराने की बात कही तो सोहानी तैयार नहीं हुई। एक्ट्रेस बनने की इच्छा जताई। मां ने डांटा, कहा कि यह हमारा कल्चर नहीं।
सोहानी घर वालों की मर्जी के उलट 25 हजार रुपये लेकर मुंबई पहुंच गई। वहां उन्हें अपने साथ अनहोनी का डर सताने लगा।
सोहानी ने मुंबई में एक लॉज में रहकर कई इंटरव्यू दिए। आखिरकार उन्हें काम मिला। फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सोहानी डिजिटल मार्केटिंग प्रमोशन और प्रोड्यूसर तक बनीं। 16 फरवरी को उनकी वेब सीरिज आखिर कब तक रिलीज होने जा रही है।