5 साल में पिता की मौत-मां ने मजदूरी कर पाला, अब फिल्‍मी दुनिया में नाम
Hindi

5 साल में पिता की मौत-मां ने मजदूरी कर पाला, अब फिल्‍मी दुनिया में नाम

मां ने मजदूरी कर पढ़ाया
Hindi

मां ने मजदूरी कर पढ़ाया

राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाली सोहानी कुमारी जब 5 साल की थीं तो उनके पिता की मौत हो गई। मां ने मजदूरी करके पढ़ाया।

Image credits: social media
8वीं तक गांव में पढ़ाई
Hindi

8वीं तक गांव में पढ़ाई

सोहानी ने 8वीं तक गांव में पढ़ाई की। बड़ी बहन एएनएम बनीं तो परिवार की माली हालत सुधरी। बड़ी बहन के साथ बालोतरा गईं।

Image credits: social media
एनजीओ में काम, 15 हजार रुपये महीने कमाई
Hindi

एनजीओ में काम, 15 हजार रुपये महीने कमाई

सोहानी ने पढ़ाई के साथ एक एनजीओ में काम करना शुरु किया। हर महीने 15 हजार रुपये की कमाई होती थी।

Image credits: social media
Hindi

कंप्‍यूटर काेर्स कर गांव लौटीं सुहानी

सोहानी कुमारी कंप्यूटर और ब्यूटी पॉर्लर का कोर्स करने के बाद गांव वापस चली गईं।

Image credits: social media
Hindi

एक्‍ट्रेस बनने की इच्‍छा मां से कही तो मिली डांट

घर वालों ने पढ़ाई पूरी होने का हवाला देकर शादी कराने की बात कही तो सोहानी तैयार नहीं हुई। एक्ट्रेस बनने की इच्छा जताई। मां ने डांटा, कहा कि यह हमारा कल्चर नहीं।

Image credits: social media
Hindi

25 हजार रुपये लेकर पहुंची मुंबई

सोहानी घर वालों की मर्जी के उलट 25 हजार रुपये लेकर मुंबई पहुंच गई। वहां उन्हें अपने साथ अनहोनी का डर सताने लगा।

Image credits: social media
Hindi

लॉज में रहकर दिए इंटरव्यू

सोहानी ने मुंबई में एक लॉज में रहकर कई इंटरव्यू दिए। आखिरकार उन्हें काम मिला। फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

Image credits: social media
Hindi

अब रिलीज होने जा रही वेब सीरिज

सोहानी डिजिटल मार्केटिंग प्रमोशन और प्रोड्यूसर तक बनीं। 16 फरवरी को उनकी वेब सीरिज आखिर कब तक रिलीज होने जा रही है।

Image credits: social media

9 बिजनेस फेल हुआ तो डिप्रेशन में चले गए, अब नेटवर्थ 16713 Cr रुपए

सुनिए दूधिए की बेटी के IAS बनने की कहानी 

हाई सैलरी वाली जॉब छोड़ 2 बार UPSC में फेलियर, ऐसे आई 6वीं रैंक

कभी 65 रुपये सैलरी, अब 25,527 Cr का कारोबार