कभी पिता लगाते थे ठेला, अब बेटे ने खड़ा किया 300 करोड़ का कारोबार
Hindi

कभी पिता लगाते थे ठेला, अब बेटे ने खड़ा किया 300 करोड़ का कारोबार

कर्नाटक के रघुनंदन एस कामत के पिता बेचते थे फल
Hindi

कर्नाटक के रघुनंदन एस कामत के पिता बेचते थे फल

रघुनंदन एस कामत कर्नाटक के पुत्तुर में मुलकी नाम के एक छोटे से गांव में जन्मे थे। 7 भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। पिता ठेले पर फल बेचते थे।

Image credits: Facebook
पिता के धंधे में लगें, पढ़ाई से रहें दूर
Hindi

पिता के धंधे में लगें, पढ़ाई से रहें दूर

रघुनंदन एस कामत पिता के फल बेचने के धंधे में उनकी मदद करते थे। पढ़ाई से दूर रहें। फलों के बारे में विशेष जानकारी हुई।

Image credits: Facebook
14 साल की उम्र में मुंबई आया परिवार
Hindi

14 साल की उम्र में मुंबई आया परिवार

रघुनंदन एस कामत का परिवार 14 साल की उम्र में मुंबई आ गया। सभी भाईयों में बंटवारा हुआ तो कामत को रेस्तरां का एक​ पार्ट मिला।

Image credits: Facebook
Hindi

3.5 लाख की पूंजी से शुरु की नेचुरल आइसक्रीम

रघुनंदन एस कामत ने 3.5 लाख की पूंजी से 1984 में नेचुरल आइसक्रीम का पहला आउटलेट जुहू में खोला।

Image credits: Facebook
Hindi

आइसक्रीम की डिमांड कम थी, पाव भाजी बेचा

शुरुआत में लोग नेचुरल में आइसक्रीम खाने नहीं आते थे तो उसके साथ पाव भाजी बेचना शुरु किया। ठंडे और मीठे आइटम के रूप में आइसक्रीम परोसने लगें।

Image credits: Facebook
Hindi

फल, दूध और चीनी से तैयार की आइसक्रीम

कामत ने पहले सिर्फ फल, दूध और चीनी से आइसक्रीम तैयार किया, कोई मिलावट नहीं की गई। यही आज भी कंपनी की यूएसपी है। 

Image credits: Facebook
Hindi

5 फ्लेवर में लॉन्च की आइसक्रीम

रघुनंदन एस कामत ने आम, चॉकलेट, सीताफल, काजूद्राक्ष और स्ट्रॉबेरी जैसे फलों से शुरूआत कर 5 फ्लेवर की आइसक्रीम लॉन्च की। 

Image credits: Facebook
Hindi

आइसक्रीम फ्लेवर को किया एक्सप्लोर

रघुनंदन कामत ने आइसक्रीम फ्लेवर को एक्सप्लोर करके कटहल, कच्चा नारियल और काला जामुन समेत 8 फ्लेवर की आइसक्रीम बनाने लगे। 

Image credits: Facebook
Hindi

अब देश में 135 आउटलेट, 300 करोड़ का कारोबार

रघुनंदन कामत की कंपनी नेचुरल के आज देश में 135 आउटलेट हैं। 300 करोड़ का कारोबार हो गया है।

Image credits: Facebook

इनकम टैक्स की नौकरी छोड़ बन गईं DSP, कौन है लेडी ऑफिसर

ये कोई एक्ट्रेस या मॉडल नहीं बल्कि IAS Officer हैं

पिता खींचते थे बैलगाड़ी , बेटा कमा रहा महीने के 10 लाख

9 भारतीय, जो जीवन की हर मुश्किलों को हराकर हुए सफल