कौन है राजस्थान की महिला RPS,जो सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों मे रही.
motivational-news Mar 17 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
तरक्की पर बधाई
हाल ही में राजस्थान की 2021 बैच की आरपीएस मेघा गोयल को भीलवाड़ा के मांडल में सीओ के पद पर लगाया गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैन उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
Image credits: our own
Hindi
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
मेघा के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर है।इतना ही नहीं यह सोशल मीडिया हैंडल X पर काफी एक्टिव रहती है।
Image credits: our own
Hindi
ट्रोल हो चुकी हैं मेघा
मेघा एक बार सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के चलते काफी ज्यादा ट्रोल हुई थी। उस समय वो अजमेर की दरगाह के बाहर ड्यूटी कर रही थी
Image credits: our own
Hindi
एक फोटो बनी ट्रोलिंग का कारण
मेघा ने दरगाह के बाहर ड्यूटी के दौरान अपनी एक फोटो पर लिखा कि आईना ए अजमेर कुछ ऐसा अक्स दिखाता है, कि जर्रा जर्रा आशिक ए ख्वाजा नजर आता है। हर ख्वाजा के दीवाने को उर्स मुबारक।
Image credits: our own
Hindi
ट्रोलिंग की वजह से डिलीट किया ट्वीट
अपने इसी ट्वीट को लेकर यह काफी ज्यादा ट्रोल हुई क्योंकि लोगों ने इन पर कई सामुदायिक कमेंट भी किए थे। हालांकि अब उनकी वह पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दी गई है।
Image credits: our own
Hindi
ब्रेन विद ब्यूटी
हालांकि सोशल मीडिया पर हमेशा इनकी खूबसूरती के भी काफी ज्यादा चर्चे रहते हैं।इन्हें सोशल मीडिया पर इनके फैन ब्रेन विद ब्यूटी भी कहते हैं।
Image credits: our own
Hindi
परिवार की पहली RPS
मेघा गोयल इंजीनियरिंग करने के बाद अपने परिवार की पहली सदस्य बनीं, जो राजकीय सेवा में आई हैं।